enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश माता-पिता की हर तकलीफ में सहारा बनती हैं बेटियां "जनसुनवाई"

माता-पिता की हर तकलीफ में सहारा बनती हैं बेटियां "जनसुनवाई"








रायसेन: बेटियां माता-पिता के घर में रंग भरती हैं और घर को अल्हड़ शरारतों से गुलजार ही नहीं करती बल्कि माता-पिता की हर तकलीफ में सहारा बनती हैं बेटियां। बेटियां माता-पिता के लिए कितनी चिंतित और संवेदनशील होती हैं, इसका एक भावनात्मक दृश्य आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में देखने मिला। ग्राम बीकलपुर तहसील सिलवानी निवासी कविता वाल्मिक ने रोते हुए कलेक्टर श्री जेके जैन को बीमार पिता की स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए ईलाज के लिए मदद की गुहार लगाई।
पिता के ईलाज के लिए कविता को इतना व्यथित देखकर जनसुनवाई में उपस्थित अधिकारी भावुक हो गए। कलेक्टर श्री जेके जैन ने तुरंत आर्थिक सहायता उपलब्ध कराते हुए ईलाज के लिए राज्य बीमारी सहायता निधि से सहायता के लिए प्रकरण तैयार कर भेजने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में आईं ग्राम वनछोड़ निवासी विमला बाई ने बताया कि उसके पति कोटवार थे। उनकी हत्या हो गई है और अब उसके सामने जीवन निर्वाह का संकट उत्पन्न हो गया है। कलेक्टर श्री जैन ने एसडीएम एवं जनपद सीईओ को उसकी पात्रता के अनुसार शासन की योजनाओं के अंतर्गत सहायता एवं रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इस जनसुनवाई में जो आवेदन पत्र प्राप्त हुए उनमें पेंशन, अतिक्रमण, अवैध कब्जा, इंदिरा आवास, बीमारी में सहायता, नामांतरण, बीपीएल राशन कार्ड, आपसी विवाद आदि से संबंधित थे। इस जनसुनवाई में जिले भर से आए 171 व्यक्तियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए कार्रवाई के लिए आवेदन दिए। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री एसबी सिंह, एसडीएम श्री बूटा सिंह इवने सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment