ग्वालियर: उचित मूल्य की दुकान न खुलने की वजह से यदि किसानों को खाद-बीज मिलने में दिक्कत हुई तो संबंधित प्राथमिक सहकारी संस्था प्रभारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। यह बात कलेक्टर डॉ. संजय गोयल ने अंतरविभागीय समन्वय बैठक में जिला पंजीयक सहकारिता तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने उटीला, बंधौली, बडागाँव व बेहट संस्थाओं के प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए। इन संस्थाओं के समय से न खुलने की शिकायत सामने आई थी। कलेक्टर डॉ. गोयल ने निर्देश दिए कि खाद-बीज के विक्रय के लिये अधिकृत हर संस्था के बाहर खाद विक्रय की दर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित की जाए। उन्होंने सभी एसडीएम को इन संस्थाओं का निरीक्षण करने की हिदायत दी। साथ ही किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के उपसंचालक को ताकीद किया कि खाद-बीज की दुकानों से नियमित रूप से नमूने लेकर प्रयोगशाला में जाँच कराएँ। डॉ. गोयल ने कहा जिले में अमानक खाद-बीज की विक्री कदापि न होने पाए। ऐसी जुर्रत करने वाले खाद विक्रेताओं के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई कर दुकान के लायसेंस भी निरस्त कराएँ। सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई अंतरविभागीय समन्वय बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह तथा अपर कलेक्टर श्री शिवराज वर्मा व श्री तरूण भटनागर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी व अनुविभागीय राजस्व अधिकारी मौजूद थे। बिगड़ेगी सीआर व कटेगा वेतन कलेक्टर ने कहा जिन विभागों की योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक नहीं पहुँच रहा है, उन विभागों के अधिकारियों की सीआर बिगड़ेगी। उन्होंने कहा अधिकारी अपने अधीनस्थ अमले को भी इसके लिये साफ तौर पर ताकीद कर दें। डॉ. गोयल ने कहा कि जो अधिकारी अपनी मासिक रिपोर्ट में नवाचारों का उल्लेख नहीं कर रहे हैं, उनकी सीआर में भी विपरीत टिप्पणी दर्ज की जायेगी। कलेक्टर ने जनमित्र केन्द्र में बायोमैट्रिक पद्धति से हाजिरी दर्ज न कराने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों का वेतन काटने के निर्देश भी बैठक में दिए। पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिये माँगा सहयोग भूतपूर्व सैनिकों एवं शहीद सैनिकों की विधवाओ के समग्र पुनर्वास में सहयोग के लिये अधिकारी एवं कर्मचारी भी सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर जारी किए गए ध्वज जरूर खरीदें। बैठक में बताया गया कि ध्वज की बिक्री के माध्यम से इस साल पूर्व सैनिकों की भलाई के लिये लगभग 7 लाख 92 हजार रूपए जमा करने का लक्ष्य है। यह काम 07 दिसम्बर 2015 से 06 दिसम्बर 2016 तक किया जाना है। पिछले साल जिले में लक्ष्य से अधिक 8 लाख 57 हजार रूपए सैनिक ध्वज की बिक्री से जुटाए गए हैं। प्रोटोकॉल के अनुसार हों ओटी की व्यवस्थाएँ कलेक्टर ने बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के सभी सरकारी अस्पतालों के ऑपरेशन थिएटर में निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत साफ-सफाई और सभी चिकित्सकीय व्यवस्थायें रहें। उन्होंने कहा कि अस्पताल भवन ही संक्रमण का करण नहीं होता। चिकित्सकीय औजार और ओटी के भीतर और बाहर की साफ-सफाई अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। खास बातें व निर्देश साधिकार एवं सुशासन अभियान के शेष लंबित प्रकरणों का निराकरण न करने वाले अधिकारियों को मिलेंगे कारण बताओ नोटिस। स्कूलों में आधारकार्ड बनाने की गति बढ़ाई जाए। जो जनशिक्षक व संकुल प्रभारी अपने दायित्व का ठीक ढंग से निर्वहन नहीं कर रहे हैं, उन्हें मिलेंगे वेतन वृद्धि रोकने के नोटिस। सीएम हैल्पलाईन, जाति प्रमाण-पत्र अभियान, लोक सेवा व जनमित्र केन्द्र के प्रकरणों की भी हुई समीक्षा।