राजगढ़: समय-सीमा में बैठक में कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे ने जिले के समस्त अधिकारियों से कहा कि वेदायित्वों के निर्वहन में लापरवाही, विकासीय कार्यो में गुणवत्ता की कमी, वित्तीय अनियमितताएं बर्दाश्त नही की जाएंगी। उन्होंने मंडी सचिव ब्यावरा एवं जिले की समस्त मंडियों के नोडल अधिकारी श्री एम.के. अग्रवाल को वित्तीय अनियमितताओं एवं शासन को राजस्व हानि पहुंचाने की शिकायतों के मद्देनजर निलंबित कर लोकायुक्त जांच कराने हेतु प्रबंध संचालक मण्डी को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। वहीं जिला अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान पिपलिया पंचायत के ग्राम बांसखेडी विद्यालय के शिक्षक की लगातार अनुपस्थिति एवं अध्यापन के दायित्वों का निर्वहन नहीं करने के कारण निलंवित करने के निर्देश भी उप संचालक शिक्षा को दिए। इसके साथ ही कलेक्टर श्री पिथोडे द्वारा अतिक्रमणों को सख्ती से हटाने तथा नया अतिक्रमण नहीं हो इस उद्देश्य से जिले के समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों को कडी नजर रखने के निर्देश दिए गए। उन्होंने सा.सु.पेंशन वितरण में विलंब, कपिलधारा कूप, सडक निर्माण सहित अन्य निर्माण कार्यो में अनियमितताएं करने वालों के विरूद्ध कडी कार्रवाई करने सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा की निर्माण कार्यो में गुणवत्ता की जांच तीसरी एजेंसी से कराई जाएगी। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को शहरी क्षेत्रों में हो रहे अतिक्रमणों को हटाने, नगर को साफ-सुथरा रखने, निर्धारित सीमा से 40 माइक्रान से अधिक की पॉलिथिन पर रोक लगाने, कचरा निपटान सुरक्षित तरीके से करने ताकि वह हवा में उडे नही, ठोस अवशिष्ट पदार्थो के सुरक्षित निपटान करने कार्य योजना बनाने ताकि नदियां दूषित नही हों ताकि लोगों के स्वास्थ्य में विपरित प्रभाव नहीं पडे एवं जिले में शुद्ध पेयजल सुलभ रहे, के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए। उन्होंने पेयजल की उपलब्धता सर्व सुलभ करने जनभागीदारी से प्रस्ताव प्राप्त करने आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देशित किया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया की जिले को स्वास्थ्य विभाग से अपेक्षाएं बहुत हैं। वे चिकित्सीय व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त रखें। अस्पतालों में उपलब्ध संसाधनों एवं सुविधाओं का लाभ मरीज को मिले इस उद्देश्य से व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देशित किया। उन्होंने कहा की शीघ्र ग्रामीण क्षेत्र में रात में शिविर लगाने एवं रूकने का कार्यक्रम बनाया जा रहा है। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग सहित महिला बाल विकास, शिक्षा, सार्वजनिक वितरण प्रणाली सहित विभिन्न क्रियानिव्त योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी एवं संबंधित सजग एवं सतर्क रहें। कलेक्टर श्री पिथोडे द्वारा मध्यान्ह भोजन एवं सार्वजनिक वितरण की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया की बच्चों को मीनू अनुसार एवं गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन का वितरण सुनिश्चित रहे, महिला बाल विकास को एक्सपायरी डेट की पैक्ड खाद्य सामग्री तथा शिक्षा विभाग को एक्सपायरी डेट का दुग्ध वितरण नही होने पाए यह सुनिश्चित करने सख्त हिदायतें दी। उन्होंने कहा की शिकायत पाई जाने पर संबंधितों को बख्शा नही जाएगा। बैठक में उन्होंने विकासखण्ड मुख्यालय से वीडियो कान्फ्रेंस करने के लिए समुचित प्रबंध करने तथा अनुपस्थित अनुविभागीय अधिकारी सारंगपुर की दो वेतन वृद्धि रोकने कारण बताओ नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए।