भोपाल: सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय से आन्देरी कैप्टन श्री ज्ञानचंद द्वारा कमिश्नर भोपाल संभाग श्री एस.बी.सिंह को प्रतीक ध्वज लगाकर सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के बारे में अवगत कराया गया। देश के स्वतंत्र होने के पश्चात 1949 को केन्द्रीय रक्षा समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया था कि हर वर्ष 07 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के रूप में मनाया जायेगा। एकत्र की गई धन राशि के बदले में छोटे झण्डे एवं कार प्रतीक दिये जाते हैं।