भोपाल : सामान्य प्रशासन तथा नगरीय विकास एवं पर्यावरण राज्य मंत्री श्री लाल सिंह आर्य ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर की पुण्य-तिथि पर उनकी स्मृति में 10 और 125 रुपये के दो सिक्के जारी कर उनके पुण्य-स्मरण को यादगार बनाया है। प्रधानमंत्री का यह कदम स्वागत-योग्य और सराहनीय है। राज्य मंत्री श्री आर्य ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार अनुसूचित जाति-जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के लोगों की बेहतरी के लिये अनेक योजना और कार्यक्रम संचालित कर रही है। योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुँचाना ही स्व. डॉ. अम्बेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस दिशा में सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है।