भोपाल : उद्योग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने आज भोपाल में देवास-ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्ग के रख-रखाव कार्यों की समीक्षा की। राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री बालचन्द्रन तथा सीजीएम श्री विकास गुप्ता ने श्रीमती सिंधिया को जानकारी देते हुए बताया कि शिवपुरी से गुना, गुना-ब्यावरा मार्ग का पेचवर्क कार्य पूरा कर लिया गया है, ओवर लाइनिंग का कार्य भी जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा। श्रीमती सिंधिया ने कहा कि इस क्षेत्र में बड़े औद्योगिक निवेश के मद्देनजर सड़कों का दुरुस्त होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कार्य बेहतर हो और उसे गति देने के लिये आधुनिक मशीनों का उपयोग करें।