खण्डवा: विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए सभी विभागों के अधिकारी अपने अपने विभाग संबंधी कार्य योजना तैयार करें तथा क्षेत्र के विकास में गति लाने का प्रयास करें। यह निर्देश प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री कुंवर श्री विजय शाह ने आज हरसूद जनपद पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित अधिकारियों की बैठक में संबोधित करते हुए दिए। बैठक में उन्होंने हरसूद एवं खालवा क्षेत्र के किसानों को वितरित की जानी वाली राहत राशि के संबंध में भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने हरसूद विधानसभा क्षेत्र में उचित मूल्य की दुकानों से खाद्यान्न, शक्कर व केरोसीन वितरण, सड़कों के निर्माण व शासकीय भवनों के निर्माण की प्रगति की भी समीक्षा की। बैठक में एसडीएम श्री सुरेश चन्द्र वर्मा, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.आर.कोठारे, सीईओ जनपद खालवा सौरभ राठौर, एवं हरसूद जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के अलावा कृषि , वन, उद्यानिकी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य, पशु चिकित्सा, विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। खाद्य मंत्री कुंवर श्री शाह ने हरसूद जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को कार्यालय परिसर में साफ सफाई रखने तथा पौधरोपण कर उद्यान विकसित करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हरसूद व खालवा के लिए अलग अलग तहसीलदार की पद स्थापना कराई जायेगी। श्री शाह ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उपयंत्री या अनुविभागीय अधिकारी का मुख्यालय खालवा में ही करने के निर्देश भी दिए। खाद्य मंत्री कुंवर श्री शाह ने सभी अधिकारियों को अपने मुख्यालय पर ही रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर तीन माह में हरसूद व खालवा में विकासखण्ड स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित कर विकास कार्यो की नियमित समीक्षा की जाएगी। उन्होंने बैंक ऑफ इण्डिया के प्रबंधक को निर्देश दिए कि वे खालवा व हरसूद क्षेत्र के गरीब बेरोजगारों को ऋण देकर उन्हें स्वरोजगार स्थापित करने में मदद करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 50 हजार रूपये तक के ऋण के लिए कोई बैंक गारंटी की आवश्यकता भी नही है। उन्होंने बैंक प्रबंधक को जरूरत मंद लोगों को आवास ऋण भी स्वीकृत करने के निर्देश दिए। खाद्य मंत्री कुंवर श्री शाह ने बैठक में बताया कि प्रदेश सरकार ने प्रत्येक पंचायत स्तर पर उचित मूल्य की दुकान खोलने का निर्णय लिया है। आगामी 26 जनवरी तक उपभोक्ताओं को थम्ब इम्प्रेशन मशीन के माध्यम से उचित मूल्य की दुकानों पर खाद्यान्न केरोसीन व शक्कर का वितरण किया जायेगा। गरीब उपभोक्ताओं को यह सुविधा भी उपलब्ध होगी कि वे एक माह की सामग्री को यदि एक बार में नही ले सकते है तो दो या तीन बार में निर्धारित मात्रा में उचित मूल्य की दुकान से अपनी सामग्री प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि ये थम्ब इम्प्रेशन मशीने शीघ्र ही खण्डवा में आ जाएगी तथा इसके लिए आवश्यक प्रशिक्षण देकर मशीनों के माध्यम से उचित मूल्य पर सामग्री वितरण का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा। खाद्य मंत्री कुंवर श्री शाह ने बैठक में बताया कि उचित मूल्य की दुकानों के संचालकों का कमीशन बढ़ाया जा रहा है तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली में भ्रष्टाचार की संभावना को खत्म किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केरोसीन की बिक्री में होने वाले घोटालो को रोकने के लिए अब यह व्यवस्था लागू की जा रही है कि गैस सब्सिडी की तरह से केरोसीन पर मिलने वाली सब्सिडी भी उपभोक्ता के खाते में सीधे जमा की जायें। उन्होंने बताया कि गरीब उपभोक्ताओं की परेशानी को ध्यान में रखते हुए एक माह की एडवांस सब्सिडी उपभोक्ताओं के खाते में जमा की जायेगी। इस व्यवस्था से केरोसीन की काला बाजारी रूकेगी तथा सब्सिडी का लाभ अब सीधे उपभोक्ता को मिलने लगेगा। खाद्य मंत्री कुंवर श्री शाह ने इस दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उपयंत्री को निर्देश दिए कि गोलखेड़ा ग्राम में सौर ऊर्जा चलित पम्प के माध्यम से ग्रामीणों को पेयजल प्रदाय किया जाये। उन्होंने कहा कि विधायक निधि से सौर ऊर्जा चलित पम्प के लिए 8 लाख रूपये स्वीकृत किए जा रहे है।