enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश इंदिरा आवास की राशि नही देने पर सीईओ को नोटिस

इंदिरा आवास की राशि नही देने पर सीईओ को नोटिस


श्योपुर: कलेक्टर श्री पीएल सोलंकी द्वारा विजयपुर विकासखण्ड के सीएफटी केन्द्र अगरा में सीएफटी अंतर्गत पंचायतो की समीक्षा के दौरान इदिरा आवास के 81 हितग्राहियों को प्रथम किस्त की राशि जारी नही किए जाने पर गहरी नाराजगी जताते हुए सीइओ जनपद विजयपुर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री पीसी शर्मा को निर्देश दिए कि तत्काल राशि जारी कराने की कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर एसडीएम विजयपुर श्री एनआर गौड, उपसंचालक कृषि श्री एसके माहौर, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत डा अजय उपाध्याय सहित विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सोलंकी ने सचिवो को निर्देश दिए कि आयु में संशोधन नही होने के कारण पात्रता होने के बावजूद कई हितग्राहियो को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ नही मिल पा रहा है। उन्होने सभी सचिवो को निवार्चक नामावली से संबंधित फार्म-8 उपलब्ध कराते हुए निर्देश दिए कि इसके माध्यम से त्रुटि सुधार किया जाए। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री आवास मिशन के तहत सीएफटी क्षेत्र में 73 प्रकरण स्वीकृत हुए थे उनमें हितग्राहियो के यहां काम शुरू कराए जाए। इसी प्रकार कर्मकार मण्डल के 373 कार्डधारियों को जिनके बच्चे स्कूल जाते है उन्हें मण्डल की छात्रवृत्ति दिलाने की कार्यवाही की जाए। उन्होने निर्देश दिए कि जन शिक्षा केन्द्र अगरा अंतर्गत 130 बच्चो को साईकिल खरीदने हेतु चैक प्रदान किए गए है। सीएसी यह सुनिश्चित करे कि सभी बच्चो के पास साईकिल की उपलब्धता हो। उन्होने कहा कि किशनपुरा, चेंटीखेड़ा, पिपरवास, कदवई, अगरा, उमरी, डोडरीखुर्द में ओसतन 50 से 60 मजदूर मनरेगा के तहत कार्य कर रहें है इनमें मजदूरो की संख्या 100 के लगभग की जाए तथा जिन पंचायतो में काम शुरू नही हुए है वहां कार्य प्रारंभ कराए जाए।
इस दौरान उन्होने निशक्त श्री रामकिशन पुत्र छोटू आदिवासी निवासी किशनपुरा, मूकबधिर रेखा पुत्री जसवन्त आदिवासी निवासी नयागांव, निराश्रित हरीया पुत्र चेंतु आदिवासी निवासी नयागांव एवं निशक्त संदीप पुत्र कैदार आदिवासी निवासी अगरा को श्रेणी अनुसार सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।

Share:

Leave a Comment