enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने और दावे, आपत्ति की तिथि बढ़ी

वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने और दावे, आपत्ति की तिथि बढ़ी


भोपाल: मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के कार्यक्रम में दावे, आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर कर दी गई है। मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को भी इससे अवगत करा दिया गया है। दावे, आपत्ति प्राप्त करने की अवधि बढ़ाये जाने के फलस्वरूप बूथ लेवल अधिकारी मतदान केन्द्रों पर अब 15 दिसम्बर तक कार्यालयीन समय में उपस्थित रहकर नाम जोड़ने, संशोधित करने इत्यादि के फार्म, दावे, आपत्ति प्राप्त करेंगे। युवा मतदाता, विशेषकर जो एक जनवरी 2016 को 18 वर्ष के हो रहे है, अपना नाम जुड़वाने के लिए फार्म 6 की पूर्ति कर बूथ लेवल अधिकारी को देकर रसीद प्राप्त कर सकेंगे।

Share:

Leave a Comment