नरसिंहपुर: जिला मुख्यालय के सुभाष पार्क चौराहे पर आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में नरसिंहपुर विधायक श्री जालम सिंह पटैल द्वारा डायल 100 योजना का शुभारंभ किया गया। विधायक श्री पटैल ने कहा कि इससे पुलिस प्रशासन और नागरिकों के बीच विश्वास बढ़ेगा। इस अवसर पर कलेक्टर श्री नरेश पाल, पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री घनश्याम मालवीय, एसडीओपी श्री नरेश शर्मा, पुलिस विभाग के अधिकारी- कर्मचारी, गणमान्य नागरिक और प्रिंरट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकार प्रतिनिधि मौजूद थे। विधायक श्री पटैल ने हरी झंडी दिखाकर डायल 100 वाहनों को रवाना किया। इससे 100 नम्बर डायल करते ही तत्काल पुलिस घटना स्थल पर उपस्थित होगी। जिले के लिए 15 वाहन प्राप्त हुए हैं। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर एक नवम्बर को डायल 100 नम्बर को शुभारंभ किया गया था। इसका प्रदेश के अन्य जिलों में विस्तार किया जा रहा है। क्या है डायल 100 राज्य शासन की यह उच्चतम प्राथमिकता वाली योजना है। डायल 100 योजना स्मार्ट पुलिसिंग क्रियान्वयन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। डायल 100 योजना में कोई कहीं से भी पुलिस की मदद ले लिए 100 नम्बर लगाएगा तो उसकी कॉल रिकार्ड होगी। कॉल पर शहरी एवं ग्रामीण अंचल शीघ्र पुलिस सहायता फर्स्ट रिस्पांस व्हीकल के जरिए पहुंचाई जाएगी। कैसे काम करेगी आपदा एवं विपत्ति के क्षण में पुलिस सहायता चाहने वाले किसी भी व्यक्ति द्वारा 100 नम्बर पर टेलीफोन करने मात्र से वह कॉल राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम में प्रशिक्षित स्टाफ द्वारा रिसीव किया जाएगा। कॉल करने वाले द्वारा दी गई सूचना एवं विवरण के अनुसार विशेष रूप से प्रशिक्षित पुलिस स्टॉफ घटना स्थल के आसपास तैनात फर्स्ट रेस्पांस वाहन को कम्प्यूटर एवं दूरभाष के जरिए निर्देश प्राप्त होते ही सेवा के लिए प्रतीक्षारत वाहन एवं इसमें तैनात पुलिस स्टाफ घटना स्थल के लिए रवाना होगा। मौके पर पहुंच कर 100 में तैनात पुलिस कर्मी विधि सम्मत कार्रवाई करेगा।