enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश नेशनल लोक अदालत में करायें लंबित प्रकरणों का निराकरण-जिला न्यायाधीश

नेशनल लोक अदालत में करायें लंबित प्रकरणों का निराकरण-जिला न्यायाधीश


छतरपुर: जिले में 12 दिसम्बर को जिला न्यायालय सहित विभिन्न तहसील मुख्यालयों पर नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। नेशनल लोक अदालत की तैयारी के संबंध में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती कनकलता सोनकर की अध्यक्षता में आज फिर से जिला न्यायालय के एडीआर भवन में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती सोनकर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि नेशनल लोक अदालत में लंबित चल रहे विभिन्न प्रकरणों का निराकरण कराना सुनिश्चित किया जाये।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती सोनकर ने कहा कि नेशनल लोक अदालत में लंबित प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि लोगों को नेशनल लोक अदालत के माध्यम से सस्ता एवं सुलभ न्याय प्रदान करने के लिये पूरा प्रयास करें। उन्होंने कहा कि नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण विशेष ध्यान देकर किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रकरण निराकरण से छूटे नहीं, इसके लिये प्रयास करें। उन्होंने बैंकों से संबंधित विभिन्न प्रकरणों में भी निराकरण की कार्यवाही करने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि नेशनल लोक अदालत के माध्यम से विद्युत संबंधी प्रकरणों में विशेष छूट दी जा रही है। इसलिये विद्युत प्रकरणों का निराकरण अधिकाधिक संख्या में किया जाना जरूरी है। उन्होंने नेशनल लोक अदालत के आयोजन के लिये सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये।
बैठक में जानकारी दी गयी कि नेशनल लोक अदालत में विशेष न्यायालय में पंजीबद्ध लंबित प्रकरणों का समझौता करने पर ब्याज की राशि में 75 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। जो प्रकरण विशेष न्यायालय मंे दर्ज नहीं हैं, ऐसे प्रकरणों में सिविल दायित्व की राशि पर 40 प्रतिशत एवं ब्याज की राशि में 50 प्रतिशत की छूट दी जायेगी।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती सोनकर ने बैठक में एएसपी श्री नीरज पाण्डेय, एसडीएम श्री डीपी द्विवेदी, सीएमएचओ डॉ. विनोद कुमार गुप्ता, लोक निर्माण विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को नेशनल लोक अदालत के आयोजन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने बैठक में उपस्थित विभिन्न न्यायालयों के व्यवहार न्यायाधीशगणों को भी नेशनल लोक अदालत के आयोजन के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने लोक अभियोजक, एडीपीओ आदि को भी नेशनल लोक अदालत के संबंध में निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नेशनल लोक अदालत का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाना सुनिश्चित किया जाये।
बैठक में विशेष न्यायाधीश श्री भारत भूषण श्रीवास्तव, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री अरूण कुमार शर्मा, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश श्रीमती शशिकांता वैश्य, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री मुकेश कुमार बाथम, न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रवीण पटेल एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अमित शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं न्यायाधीशगण आदि मौजूद थे।

Share:

Leave a Comment