दतिया: मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र आज शुक्रवार को दतिया में स्थित 29वीं वटालियन के पीछे पहुंचकर मुख्य अतिथि के रूप में 6 करोड़ 24 लाख की लागत से नवनिर्मित 12 एनजीओ एवं 48 आरक्षक आवासों का विधिवत पूजा अर्चना कर लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने 29वीं वटालियन को मिलने वाले 60 आवासों की बहुत-बहुत बधाई दी और कहा कि वास्तव में यह आवास पूर्व में बन जाने थे। किन्तु कुछ परिस्थतियों के कारण यह आवास पूर्ण नहीं हो सके थे अब हमारी सरकार ने पूरे प्रदेश में पुलिस कर्मियों को शासकीय आवास बनवाकर आवंटित करने की हर संभव कोशिश कर रही है। उन्होंने पुलिस कर्मियों से अनुरोध करते हुए कहा कि जिस प्रकार से 60 क्वाटरों की आप लोगों को सौगात मिली है उसी प्रकार से मैं चहता हूं कि यहां पर प्रत्येक कर्मचारी के नाम से हर क्वाटर के सामने 60 वृक्ष भी लगे और प्रत्येक वृक्ष के साथ कर्मचारी की नेम प्लेट भी लगे और संबंधित कर्मचारी उस पौधे को अपने बच्चे की तरह सिंचित कर बड़ा करे जिससे आज के युग में वृक्षों के द्वारा शुद्ध वातावरण मिल सके। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि जिन लोगों को अभी आवास नहीं मिल पायेंगे उन्हें आगे चलकर 250 आवासों की नई योजना के तहत् बनने वाले क्वाटरों में अवश्यक क्वाटर मिलेंगे। आप लोग बहुत जिम्मेदारी से अपनी ड्यूटी निभाते है इसलिए हमें पुलिस कर्मियों का विशेष ध्यान रखना होगा। पुलिसकर्मी के लिए चाहे त्योहार हो या कोई भी उत्सव हो उन्हें अपना घरवार छोड़कर अपनी ड्यूटी पर अनिवार्य रूप से जाना पड़ता है। इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्री मदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री इरशाद वली ने स्वास्थ्य मंत्री की अगवानी की। डॉ. रामजी खरे, श्री सुभाष अग्रवाल, डॉ. सलीम कुरैशी, श्री राधाकांत अग्रवाल, श्री विपिन गोस्वामी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में 29वीं बटालियन के कमाण्डेड ने विभाग का पालन प्रतिवेदन पढ़कर सुनाया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र का एक बड़ी फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रजनी पुष्पेन्द्र रावत, उपाध्यक्ष श्री विनय यादव, जनपद अध्यक्ष श्रीमती रीता सतीष यादव, उपाध्यक्ष श्री कमलू चौबे के अलावा सर्वश्री रामशरण रूसिया, रामजी यादव, बृजमोहन शर्मा, जीतू कमरिया, मुकेश यादव, प्रशांत ढेंगुला, मुलू उपाध्याय, झण्डागुरू, सुनील दुबे, भरत यादव, गुड्ड़ी साहू, रमेश नाहर, परशुराम शर्मा, अतुल भूरे चौधरी, भगवान सिंह कुशवाहा, श्रीमती सुलझणा गांगोटिया, श्रीमती कुमकुम रावत, नेहा रजक, श्रीमती प्रीति सगर सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन डिप्टी कमाण्डेड श्री सिद्धकी द्वारा किया गया।