enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मध्यांचल ग्रामीण बैंक की गोड़हर शाखा का वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम सम्पन्न

मध्यांचल ग्रामीण बैंक की गोड़हर शाखा का वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम सम्पन्न



रीवा: मध्यांचल ग्रामीण बैंक की गोड़हर शाखा के सौजन्य से गत दिवस शास. उ.मा.वि. गोडहर में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। समापन अवसर पर विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान शाखा प्रबंधक एस.व्ही. दीक्षित ने विद्यार्थियों को बैंकिंग की व्यवहारिक जानकारी दी। इसके साथ ही बैंकिग की बुनियादी अवधारणाओं के बारे में बताया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रधानमंत्री जन धन योजना, बीमा एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में भी समझाइश दी। बैंक अधिकारी मीनाक्षी पाराशर एवं विशाखा गुप्ता ने छात्र-छात्राओं के साथ चर्चा की और उन्हें बैंक की कार्य प्रणाली के बारे में सरल शब्दों में समझाया।
वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के तहत आयोजित प्रतियोगिता में शालेय छात्रों ने उत्साह से भाग लिया। कक्षा बारहवीं की प्रबोधिनी तिवारी ने प्रथम, प्रियंका त्रिपाठी ने द्वितीय और रेशमी तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें शाखा प्रबंधक एस.व्ही. दीक्षित, अधिकारी मीनाक्षी पाराशर एवं अध्यापक शिवेन्द्र श्रीवास्तव ने पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अध्यापिका प्रतिभा द्विवेदी, आशा शुक्ला, मीनाक्षी शर्मा व सरिता शुक्ला तथा सुभाष द्विवेदी, रजनीश सेन सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment