खण्डवा: प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री कुंवर श्री विजय शाह ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय खाद्य मंत्री श्री रामबिलास पासवान एवं केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री राधामोहन सिंह से भेंट कर जिले के हरसूद विधानसभा क्षेत्र तथा आदिवासी विकासखण्ड खालवा के विकास के लिए विशेष प्रस्ताव स्वीकृत करने की मांग की। उन्होंने केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री राधामोहन सिंह से खालवा में कृषि विज्ञान केन्द्र स्वीकृत करने का अनुरोध किया। खाद्य मंत्री श्री शाह ने हरसूद विधानसभा क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने का अनुरोध भी केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री तोमर से किया ताकि क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार मिल सकें।