बड़वानी: जिला यातायात समिति की बैठक में हुये निर्णयानुसार सम्पूर्ण जिले में आगामी सोमवार से सघन अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के दौरान राजस्व अधिकारी तथा यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग के पदाधिकारी संयुक्त कार्यवाही करते हुये ऐसे वाहनो की धरपकड़ करेंगे, जिसमें निर्धारित मापदण्ड की नम्बर प्लेट नही होगी। इस दौरान ऐसी गाड़ी को भी पकड़ा जायेगा। जिन पर नम्बर के अलावा कुछ और लिखा होगा। बड़वानी एसडीएम श्री दीपक आर्य ने समस्त वाहन मालिको से अनुरोध किया है कि वे आगामी सोमवार के पूर्व अपनी वाहन पर निर्धारित मापदण्ड अनुसार नम्बर प्लेट लगवाना सुनिश्चित करें। साथ ही यह भी अवश्य देखे कि उनके वाहन के नम्बर प्लेट पर नम्बर के अलावा और कुछ लिखा हुआ न हो। एसडीएम श्री आर्य ने जिले के समस्त पेंटरो को भी निर्देशित किया है कि इस कार्यवाही के दौरान उनकी दुकानो की भी चेकिंग की जा सकेगी। इस चेंकिग के दौरान यदि उनकी दुकान में ऐसी नम्बर प्लेट रखी या बनते हुये पाई गई, जिन पर निर्धारित मापदण्ड अनुसार नम्बर नही बनाया गया है तो ऐसी प्लेट जब्त करते हुये जुर्माने की कार्यवाही भी की जायेगी। इस प्रकार होनी चाहिये नम्बर प्लेट अगर वाहन का उपयोग गैर व्यवसायिक है तो उसकी नम्बर प्लेट सफेद पर काले अक्षरो से बनी होगी और यदि वाहन का उपयोग कमर्शियल है तो उसकी नम्बर प्लेट पीले पर काले अक्षरो से बनी होगी। इसके साथ-साथ प्लेट की साईज व अक्षरो का मापदण्ड भी निर्धारित अनुसार होना चाहिये।