सीहोर: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुदाम खाडे द्वारा पुलिस अधीक्षक सीहोर को नगरीय निकायों के आम/ उप निर्वाचन 2015 (उत्तरार्द्ध) हेतु आवश्यक सुरक्षा प्रबंध करने हेतु कहा गया है। कलेक्टर ने बताया कि उक्त चुनावों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण कराने हेतु राज्य शासन द्वारा निर्देशित किया गया है। जिले में अस्त्र -शस्त्रों पर प्रतिबंध तथा विस्फोटक पदार्थों की सघन चैकिंग की जाए। यदि किसी व्यक्ति द्वारा अपने शस्त्र का दुरूपयोग कर लोक सुरक्षा या लोक शांति भंग किए जाने की आशंका हो तो ऐसे व्यक्ति की शस्त्र अनुज्ञप्ति आर्म्स एक्ट के अंतर्गत निलंबित करते हुए उसका शस्त्र निकटतम थाने में जमा कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। पुलिस द्वारा असामाजिक एवं आपराधिक तत्वों तथा कानून एवं व्यवस्था भंग करने की मंशा से अवैधानिक कृत्यों में प्रववृत्त व्यक्तियों की धरपकड तथा प्रतिबंधात्मक गिरफ्तारी करने का एक सघन अभियान चलाया जाए। मतदान के दिन वाहनों की सधन चैकिंग की जाए। मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा बल तैनात करने के अतिरिक्त थानों पर आरक्षित बल भी रखा जाए ताकि किसी मतदान केन्द्र में तनाव या गडबडी होने की स्थिति में तत्परता से स्थिति को संभाला जा सके। आयोग की मंशा है कि इन चुनावों के लिए सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाए ताकि किसी भी स्तर पर कोई गडबडी न हो।