enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश उपसंचालक उद्यानिकी द्वारा स्मार्ट गांव में ग्राम सभा ली

उपसंचालक उद्यानिकी द्वारा स्मार्ट गांव में ग्राम सभा ली




अगर- मालवा: उपसंचालक उद्यान एवं नोडल अधिकारी श्री रमेशचन्द्र पिपल्दे ने बुधवार को सुसनेर जनपद पंचायत क्षैत्र के स्मार्ट गांव माणा में स्थित पंचायत भवन सभाकक्ष में ग्राम सभा ली। उन्होंने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा ग्राम माणा को स्मार्ट विलेज के रूप में चयन किया गया है। शासन की मंशा के अनुरूप इस गांव को स्मार्ट बनाने के लिये सभी लोग मानसिक रूप से तैयार हो जाएं। आगामी सिहंस्थ को देखते हुए इस गांव का चयन किया गया है। सिहंस्थ से पहले इस गांव का सर्वांगींण विकास किया जाए। इस कार्य में सभी विभागों के साथ-साथ ग्राम पंचायत तथा ग्राम पंचायत के लोगों की भी अहम भूमिका रहेगी। प्रत्येक घर को एक जैसे कलर में रंगाई-पुताई की जाए।
उन्होंने कहा कि पूरे गांव को साफ-सुथरा और आकर्षक बनाया जायें। गांव में प्रत्येक किसान के खेतों में वर्मीकम्पोस्ट बनाने के लिये किसानों का चयन करें। उद्यानिकी विभाग द्वारा शासन की अनुदान योजनान्तर्गत वर्मीकम्पोस्ट के लिये प्रत्येक किसान को 50-50 हजार रूपये की अनुदान राशि उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे जैविक खाद का उत्पादन होगा और किसान इस जैविक खाद का उपयोग कर सकेंगे। जिससे पूरे गांव में गुडे की प्रथा समाप्त हो जाएगी और गांव को गंदगी से छुटकारा मिलेगा। उन्होंने ग्राम पंचायत के सचिव को निर्देष दिए है कि सफाईकर्मी को बकाया पारिश्रमिक राशि का भुगतान शीघ्र करें और ग्राम सभा आयोजित कर ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं तथा नियमों की जानकारी दे। साथ ही ग्रामीणों की वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन तथा निःशक्तजन की सहायता राशि का भुगतान शीघ्र करें। इस ग्रामसभा में महिलाओं ने पेयजल समस्या का निराकरण करने का अनुरोध किया। उपसंचालक उद्यान ने इस संबंध में ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि पेयजल समस्या के निराकरण के लिये लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग से सम्पर्क कर समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं इस गांव में पुनः आऊंगा और दिए गए निर्देशों के क्रियान्वयन की समीक्षा भी करूंगा।
इस अवसर उद्यान विकास अधिकारी श्री डी.सी. चौहान, प्रभारी वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी श्री डी.एल. रांगोठा सहित अन्य अधिकारी तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे। इसके बाद किसानों के खेत में जाकर प्याज की फसल तथा मसाला फसल और संतरे के उद्यान का भी अवलोकन किया।

Share:

Leave a Comment