enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश नगरों का विकास गुणवत्तायुक्त होना चाहिए- श्री आर्य

नगरों का विकास गुणवत्तायुक्त होना चाहिए- श्री आर्य






भिंड: सामान्य प्रशासन, नर्मदा घाटी विकास, विमानन, पर्यावास एवं नगरीय प्रशासन विभाग के राज्यमंत्री श्री लालसिंह आर्य ने कहा है कि राज्य सरकार शहरों के विकास को आगे बढाने की दिशा में निरंतर प्रयास कर रही है। इन प्रयासों के अन्तर्गत भिण्ड जिले की सभी नगरीय निकायों के क्षेत्र में सभी प्रकार का विकास गुणवत्तापूर्ण कराना चाहिए। जिससे शहर के लोगों को अच्छे वातावरण में विभिन्न प्रकार की सुविधाऐं प्राप्त होती रहे। वे आज कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में जिले की 11 नगरीय निकायों के अध्यक्ष एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
बैठक में कलेक्टर श्री इलैया राजा टी, एसडीएम एवं प्रभारी सीएमओ श्री बीबी अग्निहोत्री, संभागीय इंजीनियर श्री जेएन पारा, सभी नगरीय निकायों के अध्यक्ष, शहरी विकास परियोजना अधिकारी श्री आईएस नेगी, समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
नगरीय प्रशासन राज्यमंत्री श्री लालसिंह आर्य ने कहा कि भिण्ड जिले की सभी नगरीय निकायों में नगर विकास के लिए विभिन्न प्रकार के कार्य कराए जा रहे है। यह सभी कार्य निर्माण एजेंसी के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण कराए जावे। साथ ही नगरो के सौन्दर्यीकरण की दिशा में आवश्यक कदम उठाते हुए नागरिको की मंशा के अनुरूप नए विकास कार्य हाथ में लिए जा सकते है। जिससे क्षेत्रीय नागरिको की विभिन्न प्रकार की समस्याऐं और कठिनाईयां दूर होगी। उन्होंने कहा कि सभी नगरीय क्षेत्रों में आगामी ग्रीष्मकाल के मद्देनजर पीने के पानी की सुविधा के लिए इंतजाम किए जावे। साथ ही नलजल योजना और हैण्डपंपो के संधारण का कार्य क्षेत्र की मांग के अनुरूप किया जावे।
सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री आर्य ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में अच्छे गुणवत्ता की सडक एवं सीसी रोड बनवाई जावे। जिससे आम नागरिक उन पर चलकर शासन और प्रशासन की प्रशंसा करते रहे। उन्होंने कहा कि शहरों में स्ट्रीट लाईट की सुविधा पर्याप्त मात्रा में की जावे। साथ ही आम नागरिको को पेंशन, खाद्यान्न जैसी सुविधाऐं भी नियमित रूप से प्रदान की जावे। उन्होंने कहा कि पात्र पेंशनधारी छूटना नहीं चाहिए। इस दिशा में सर्वे किया जाकर आवश्यक कदम उठाए जावे।
राज्यमंत्री ने कहा कि जिन शहरों में सीवर लाईन की आवश्यकता हो उनमे सीवर प्रोजेक्ट का कार्य हाथ में लिया जावे। साथ ही पानी की निकासी के लिए नालों की साफ-सफाई और शहरों को साफ-सुथरा रखने की दिशा में नियमित रूप से सफाई करवाई जावे। उन्होंने कहा कि सभी नगरीय निकायों में जहां आवश्यकता हो, वहां शौचालय बनवाए जावे जिससे शहर के नागरिकों को उनका लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि अगर नगरीय निकाय में शुलभ काम्पलेक्स की जरूरत है, तब उस क्षेत्र में शुलभ काम्पलेक्स बनवाए जाकर आम जनता को उनसे लाभान्वित करने की पहल की जावे।
सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री लालसिंह आर्य ने कहा कि नगरीय विकास के अन्तर्गत जिस मद में राशि राज्य सरकार द्वारा मुहैया कराई जा रही है। उसका उपयोग उसी मद में किया जावे। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों के अन्तर्गत प्राक्कलन में दी गई सडको की लम्बाई चौड़ाई का विशेष ध्यान रखते हुए उसके अनुरूप ही पूरे काम कराए जावे। कोई भी सडक और सीसी कम लम्बाई वाली नहीं बननी चाहिए इसमें समझौता नहीं किया जावे। साथ ही कोई भी निर्माण कार्य बिना टेण्डर प्रक्रिया के नहीं कराए जावे। सभी कार्यो के लिए टेण्डर प्रक्रिया को अपनाया जावे। जिसके बाद ही अच्छी गुणवत्ता के काम एजेंसी के माध्यम से सुनिश्चित करावे। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के नागरिको के बिवादित और अविवादित नामांतरण एक माह के भीतर निपटाए जावे। साथ ही सर्दी के मौसम में शहर में जगह-जगह अलाव लगाने की सुविधा प्रदान की जावे।
नगरीय प्रशासन राज्यमंत्री श्री लालसिंह आर्य ने कहा कि मच्छरों के निदान के लिए हॉकिंग मशीन से धुआ और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जावे। सभी नगरीय निकायों का क्षेत्र साफ-सुथरा होना चाहिए। इस दिशा में अध्यक्ष और सीएमओ नियमित रूप से पहल करें। जिससे आम लोगों को स्वच्छ वातावरण में विभिन्न प्रकार की सुविधाऐं सुलभ हो सके। उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण जनभागीदारी से भी कार्य कराए जा सकते है। इस दिशा में भी शौचालय बनने चाहिए। जिससे उस क्षेत्र के नागरिको को शौचालय की सुविधा प्राप्त होती रहे। उन्होंने कहा कि शहरी विकास के अन्तर्गत जिन निर्माण एजेंसियों को विकास और निर्माण कार्य दिए गए है। साथ ही उनके द्वारा कार्य को पूर्ण नहीं किया है, ऐसी एजेंसियों को नए काम नहीं दिए जावे। उन्होंने कहा कि जिस नगरीय निकाय के सीएमओ अच्छा कार्य करेंगे उनको 26 जनवरी पर पुरूष्कृत किया जावेगा।
दो गांवों में पहुंचकर शोकाकुल परिवारो को ढांढस बंधाया
सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री लालसिंह आर्य ने जिले के ग्राम नौनेरा में श्री अमर सिंह तोमर पिता एवं श्री मनमोहन सिंह तोमर के चाचा तथा ग्राम सुरपुरा में श्री राधेश्याम शर्मा के पिता का आकस्मिक निधन होने पर उनके परिवारों को ढांढस बंधाया। साथ ही शोकाकुल परिवारों को सांत्वना प्रदान की। उन्होंने दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इसके बाद राज्यमंत्री श्री लालसिंह आर्य ग्राम शुक्लपुरा में श्री नवल सिंह भदौरिया के यहां भी पहुंचे।

Share:

Leave a Comment