enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उमरिया जिले के पठारीकला, मजमानीकला, डोंगरगवां एवं तामान्नारा में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से किया खुला जन संवाद

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उमरिया जिले के पठारीकला, मजमानीकला, डोंगरगवां एवं तामान्नारा में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से किया खुला जन संवाद




शहडोल: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शहडोल संभाग के उमरिया जिले के वनांचल एवं आदिवासी बाहुल्य आकाशकोट के पठारीकला, मजमानीकला, डोंगरगवां एवं तामन्नारा ग्रामों में ग्रामीणों से चौपाल लगाकर खुला जन संवाद किया तथा शासकीय योजनाओ एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की मैदानी हकीकत की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री के समक्ष ग्रामीणों ने खुलकर अपनी समस्यायें रखी जिसमें पठारीकला में मछडार नदी, घोघरा नाला में बांध बनाकर पेयजल की आपूर्ति करने के संबंध में स्थानीय नागरिको की राय से सर्वेक्षण कर योजना बनाने के निर्देश दिए है जिससे इस अचंल में पेयजल एवं फसल सिंचाई हेतु स्थाई निदान हो सके। इस मौके पर आदिम जाति जन जाति कल्याण मंत्री श्री ज्ञान सिंह, शहडोल संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री दलपत सिंह परस्ते, मानपुर विधायक सुश्री मीना सिंह, कलेक्टर के जी तिवारी, पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती अनुग्रह पी एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले के करकेली, मानपुर, पाली में आईटीआई, मजमानी कला में हाई स्कूल का हायर सेकेण्डरी में उन्नयन, डोंगरगवंा में प्राथमिक शाला का माध्यमिक शाला में उन्नयन, पठारीकला अंचल में कोदो, कुटकी, रमतिला का प्लांट लगवाने की घोषणा की, इससे जहां विलुप्त होती ये फसलों को प्रोत्साहन मिलेगा वहीं कृषकों को अच्छा लाभ मिल सकेगा। शुगर फ्री कोदो, कुटकी से अच्छा लाभ प्राप्त कर यहां के किसानों की माली हालत में अच्छा सुधार लाया जा सकेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अंचल के ग्रामीण परिवारों से मिलकर आत्मीय खुशी हुई है । सूखा पड़ने से जल स्तर नीचे गया है वहीं फसल को काफी नुकसान हुआ है। सूखा प्रभावित किसानो को शासन से प्राप्त 28 करोड़ की राशि एक सप्ताह मे बंटवाने के निर्देश जिला प्रशासन को दिया है। उन्होंने कहा कि कोदो कुटकी एवं रमतिला फसलों का भी सर्वेक्षण कराया जाकर उन्हें राहत राशि प्रदाय की जाएगी। अरहर की फसल कीटव्याधि से बचाने के लिए कृषि विभाग को निर्देशित किया गया है कि वे हर किसान को 50 प्रतिशत अनुदान पर दी जाने वाली दवाईयों का प्रचार प्रसार कर उन्हें दवा डालने हेतु जागरूक करें जिससे शत प्रतिशत फसल बचाई जा सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट की घड़ी से उबारने के लिए सरकार किसानो के साथ खड़ी है। किसानो के पांव में जब कांटा चुभता है तो दर्द मुझे होता है। उन्होंने कहा कि किसानो को जीरो प्रतिशत ब्याज पर ऋण, प्रभावित किसानो को आगामी फसल आने तक 1 रूपये किलो गेहूं, चावल, बेटी के विवाह हेतु 25 हजार रूपये की सहायता सरकार देगी। मुख्यमंत्री ने विद्युत विभाग एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के अधिकारियो से कहा है कि वे क्षेत्र का सतत भ्रमण कर विद्युत की नियमित आपूर्ति एवं शुद्ध पेयजल नागरिको को मिले यह सुनिश्चित करे। पठारी कला एवं अन्य ग्रामों में आवागमन के लिए बसों का परमिट देने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए है।
मुख्यमंत्री ने जनसंवाद में छात्रो से मिलने वाली सुविधाओ का लिया जायजा
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मजमानी कला में छात्र छात्राओ से मुखातिब होते हुए पाठ्यपुस्तक, गणवेश, छात्रवृत्ति, सायकल, मध्यान्ह भोजन समय पर मिला या नही की जानकारी ली जिस पर छात्र राम भजन यादव ने कहा कि मामा सभी सुविधाएं मिल रही है लेकिन सायकल की राशि के स्थान पर सीधे सायकल का प्रदाय किया जाये क्योकि सायकल की कीमत 3600रू. हो़ चुकी है। इस पर मुख्यमंत्री ने छात्र की तारीफ करते हुए कहा कि निश्चित रूप से इस पर सरकार निर्णय लेगी।
मजमानी कला में ग्रामीणों ने बिजली रहने की तो बात की लेकिन कभी 50-100 रू. और कभी 500 से 1000 रूपये का मासिक बिल आता है इस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बिजली विभाग के अधिकारियों को 12 घंटे में जांच कर वस्तु स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। इस दौरान मजमानी कला मे महिला स्वा सहायता समूह के गठन एवं मानस मण्डली के लिए पांच हजार रूपये की मांग की जिस पर मुख्यमंत्री ने 25 हजार रूपये देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के भ्रमण के दौरान उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह, आदिम जाति, जन जाति कल्याण मंत्री श्री ज्ञान सिंह, सांसद शहडोल श्री दलपत सिंह परस्ते, विधायक मानपुर सुश्री मीना सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं दूर दराज से आये बडी संख्या में महिला एवं पुरूष, छात्र, छात्राएं उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment