enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश राज्य मंत्री श्री पटवा द्वारा कार्य उन्मुख प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ

राज्य मंत्री श्री पटवा द्वारा कार्य उन्मुख प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ







भोपाल : पर्यटन राज्य मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा ने कहा है कि प्रदेश को पर्यटन के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाना है। पिछले वर्ष लगभग 6 करोड़ 40 लाख पर्यटक प्रदेश में आए हैं। विभाग का प्रयास है कि यह संख्या 10 करोड़ तक पहुँचे। श्री पटवा पर्यटन विकास निगम में नव-नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों के पाँच दिवसीय कार्य उन्मुख प्रशिक्षण के उदघाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। प्रशिक्षण 2 से 6 दिसम्बर तक रहेगा।

राज्य मंत्री श्री पटवा ने आशा व्यक्त की कि नव-नियुक्त कर्मी सकारात्मक सोच और उत्साह के साथ कार्य संपादन करेंगे।

पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक श्री हरिरंजन राव ने निगम के क्रियाकलापों की जानकारी दी।

Share:

Leave a Comment