भोपाल : मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस 10 दिसम्बर को जिला एवं संभागीय मुख्यालयों में मानव अधिकार एवं सुशासन विषय पर कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इन कार्यशालाओं के माध्यम से शासकीय सेवकों को शासन के द्वारा गरीब एवं असहाय व्यक्तियों हेतु संचालित की जाने वाली योजनाओं को पूरी निष्ठा के साथ संचालित करने हेतु प्रेरित करने को कहा गया है। बिना विलंब तथा भ्रष्टाचार के किसी भी व्यक्ति को शासन के नियमानुसार योजना का लाभ देने पर वह व्यक्ति स्वयं के साथ न्याय प्राप्त होना महसूस करता है। कार्यशालाओं के माध्यम से इसी तरह के कार्य करने की संस्कृति अपनाने हेतु शासकीय सेवकों को प्रेरित किया जाना है।