भोपाल : भारतीय सडक कांग्रेस का 76वाँ अधिवेशन आगामी 18 से 22 दिसम्बर, 2015 तक इंदौर में आयोजित किया जायेगा। इस अधिवेशन में सडक निर्माण से संबंधित विषयों पर गहन विचार विमर्श किया जायेगा और शोध-पत्र पढे जायेंगे । सडक निर्माण के संबंध में सतत् शोध कार्य चल रहा है। इस अधिवेशन के निष्कर्षों को फील्ड में लागू किया जायेगा। भारतीय सडक कांग्रेस एक महत्वपूर्ण संगठन है। सडक के क्षेत्र में यह संगठन सतत् सम्मेलन आयोजित करता रहता है। सम्मेलन से प्राप्त सुझावों को लागू किया जाता है। अधिवेशन में इंदौर के सिविल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को भी प्रवेश दिया जायेगा। इस अधिवेशन में देश-विदेश से प्रतिनिधि आयेंगे। इस अधिवेशन में भारतीय सडक कांग्रेस की तकनीकी समिति की भी बैठक होगी। अधिवेशन में रोड टेक्नालॉजी पर चर्चा की जायेगी।