भोपाल : जेल प्रहरी एवं अन्य संवर्ग में सीधी भर्ती परीक्षा 5 दिसम्बर, 6 दिसम्बर, 8 दिसम्बर, 9 दिसम्बर, 10 दिसम्बर और 11 दिसम्बर को आयोजित की गयी है। परीक्षा तीन सत्रों में प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक, 12 बजे से 2 बजे तक तथा 3 बजे से 5 बजे तक होगी। इस परीक्षा में भोपाल के 48947 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा के लिये भोपाल में तेरह परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। ओरियेंटल इंस्टीट्यूट ऑफ सांइस एंड टेक्नालाजी में दो, सागर इंस्टीट्यूट ऑफ सांइस, टेक्नालाजी और इंजीनरिंग में छ: और आई.ई.एस. ग्रुप टी.आई.टी., पीपुल्स कालेज, सैम कालेज, और जय नारायण कालेज में परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं।