इंदौर: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जनसंवाद यात्रा के बाद रात्रि भोज छात्रावासी बच्चों के साथ किया। छात्रावासी बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बच्चों आप खूब पढाई करो डॉक्टर, इंजीनियर, कलेक्टर पुलिस अधीक्षक जो आपकी इच्छा हो बनों। आपको सुविधाऍ उपलब्घ करवाने का जिम्मा मेरा है। सुविधाओं में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी तुम बस मेहनत में कमी मत करना। व्यावसायिक शिक्षा के लिए यदि प्रायवेट कॉलेज में प्रवेश लोगे तो भी फीस सरकार भरेगी। मेरी हर संभव ये कोशिश रहेगी कि मैं तुम्हें कोई भी कमी नहीं आने दुंगा। बच्चों जिंदगी में संतुलन रखे, खेलने के समय खेले, पढनें के समय पढे, एवं सोने के समय सोये। आप पढ लिखकर अच्छे नागरिक बने, स्वयं का अपने परिवार का एवं प्रदेश का नाम रोशन करे। झाबुआ जिले में जनसंवाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बालक छात्रावास भगोर एवं प्री मेट्रिक छात्रावास झाबुआ क्र.2 एवं 3 का निरीक्षण किया। छात्रों से चर्चा के दौरान दी जा रही सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया। छात्रों से पूछा गया कि कम्बल और गद्दे कब दिये गये, छात्रों ने कहा कि जुलाई में दिये गये। जिस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दी गई सामाग्री की प्रशंसा की एवं छात्रावास में एलईडी टीवी एवं स्टडी टेबल देने के निर्देश दिये। बच्चों के साथ भोजन किया बच्चों के साथ भोजन कर प्रसन्नता व्यक्त की। बच्चों ने भी सीएम के साथ भोजन कर हर्ष व्यक्त किया।