नीमच: जिले के विभिन्न विभागों में नवम्बर माह में सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवकों का सम्मान समारोह मंगलवार को कलेक्टर श्री रजनीश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। समारोह में कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने सहायक शिक्षक श्री मोहम्मद हुसैन,श्री हरिशंकर जोशी, उषा जोशी, श्रीमती उर्मिला शर्मा, श्री मांगीलाल जावरिया, श्री जमनालाल पाटीदार, उद्यान विसतर अधिकारी श्री कालूराम तोमर, को शॉल-श्रीफल भेंटकर सम्मातिन किया तथा संबंधितों को पीपीओ,जीपीओ, के भुगतान आदेश प्रदान किए। कलेक्टर श्री रजनीश श्रीवास्तव ने सेवा निवृत्त शासकीय सेवकों को हर सम्भव सहयोग का विश्वास दिलाया। इस मौके पर जिला पेंशन अधिकारी श्री एस.सी.पंवार, सहायक पेंशन अधिकारी श्री एस के भारती, श्री बी.एल.गंगवाल, श्री राजूमेहर, श्री एस.के.दुबे, पेशनर्स संघ के श्री एम.एम.जाधव,श्री राधेश्याम पुरोहित, श्री मदनलाल माहेश्वरी, श्री रामचन्द्र डाबर एवं श्री पारस भण्डारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।