उमरिया: कलेक्टर के जी तिवारी ने मुख्यमंत्री के संभावित भ्रमण की पूर्व तैयारी बैठक ली। बैठक में पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी, वन मण्डलाधिकारी एम एल लाडिया, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती अनुग्रह पी, अपर कलेक्टर श्री एस बी सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती इला तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बांधवढ श्री शाहिद खान सहित अन्य सभी कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री तिवारी ने मुख्यमंत्री के संभावित भ्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सर्व संबंधित अधिकारियों से कहा है कि वे अपने विभाग से संबंधित जानकारी प्रपत्र अ एवं प्रपत्र ब में समाहित कर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती इला तिवारी को प्रस्तुत करे। कलेक्टर ने लोक निर्माण कार्यपालन यंत्री से कहा कि वे हवाई पट्टी, हेलीपेड, सर्किट हाउस की की साफ सफाई बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करें। नगर पालिका अधिकारी से कहा कि हवाई पट्टी पर फायर बिग्रेड की व्यवस्था, स्वास्थ्य विभाग द्वारा मोबाइल टीम, विद्युत विभाग द्वारा विद्युत की सप्लाई आदि की समुचित व्यवस्था करे। कलेक्टर ने सभी कार्यालय प्रमुखो से कहा है कि वे अपने मैदानी कर्मचारियो की तैनाती निर्धारित मुख्यालयो में रखें उनके नाम पता और मोबाइल नंबर की जानकारी संयुक्त कलेक्टर को प्रस्तुत करे।