enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश एड्स मरीज भी समाज का अभिन्न अंग है-एस.डी.एम.

एड्स मरीज भी समाज का अभिन्न अंग है-एस.डी.एम.






बड़वानी : आशाग्राम ट्रस्ट बड़वानी द्वारा संचालित आशा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में विश्व एड्स दिवस पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथि मुख्य नगरपालिका अधिकारी कुशलसिंह डूडवे व डॉ.एम.एस. सोलंकी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. एस.एन. यादव ने की।
कार्यक्रम में एस.डी.एम. दीपक आर्य ने बताया कि एड्स मरीज समाज का अभिन्न अंग है, उसे भी इलाज के साथ पारिवारिक एवं सामाजिक सहानुभूति की आवश्यकता होती है। नर्सिंग छात्राओं को इस धूरी को पाटने में अहम रोल होता है।
आशाग्राम ट्रस्ट के सचिव डॉ. एस.एन. यादव ने बताया कि किसी भी मरीज को ठीक होने के लिये अन्य पेथियों के साथ-साथ सहानुभूति की महत्वपूर्ण आवश्यकता होती है तथा यह उसे शीघ्र स्वस्थ्य बनाती है। उन्होने नर्सिंग छात्राओं को व्यवहार कुशल, मृदुभाषी बनकर अस्वस्थ्य व्यक्ति को चिकित्सा सेवा प्रदान करने का आहृवान किया।
इस अवसर पर विशेष अतिथि डॉ.एम.एस. सोलंकी ने एड्स के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की। नगरपालिका अधिकारी ने भी एड्स को स्वच्छता से जोड़कर सतर्कता का संदेश दिया। छात्राओं को प्रोजक्टर के माध्यम से प्रजेन्टेशन दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन अभय सावनेर ने किया तथा आभार डॉ. दीपक शर्मा ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर ट्रस्ट के पी.आर.ओ. सचिन दुबे, परियोजना निदेशक लोकेश पाटीदार, कृत्रिम अंग उपकरण केन्द्र प्रभारी मणीराम नायडू, नरेन्द्रसिंह सिसौदिया, मनीष पाटीदार, नर्सिंग इंस्टीट्यूट स्टॉफ मंजू जैकब, डॉ. संजय राठौर एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment