रायसेन: कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में जनसामान्य की समस्याओं के निराकरण के लिए जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में कलेक्टर श्री जेके जैन ने जिले भर से आए आवेदकों की समस्याएं सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री एसबी सिंह तथा एसडीएम श्री बूटासिंह इवने सहित अनेक विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में आए गैरतगंज तहसील के ग्राम बोदरा के कोटवार आशाराम को पूरी वर्दी पहने हुए देखकर सराहना की। उन्होने एसडीम श्री बूटासिंह इवने को आशाराम की तरह ही अन्य ग्राम कोटवारो को वर्दी पहनना सुनिश्चित करने के लिए कहा। श्री जैन ने आशाराम के कब्जा दिलाने संबंधी आवेदन पर त्वरित कार्यवाई करने के एसडीम को निर्देश दिए। आधे घण्टे के भीतर मिली भू-अधिकार पुस्तिका जनसुनवाई में आए ग्राम सुन्ड निवासी सबरचंद ने भू-अधिकार पुस्तिका दिलाने की गुहार लगाते हुए बताया की एक बैंक के मैनेजर ने उसकी मूल भू-अधिकार पुस्तिका रख ली है और लौटा नही रहे है। कलेक्टर श्री जैन के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री एसबी सिंह ने संबंधित बैंक मैनेजर को फोन पर निर्देश दिए और वे तुरन्त भू-अधिकार पुस्तिका लेकर कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में हाजिर हो गए। इस तरह आधे घंटे के भीतर ही सबरचंद की समस्या का निराकरण हो गया। इस जनसुनवाई में जो आवेदन पत्र प्राप्त हुए उनमें पेंशन, अतिक्रमण, अवैध कब्जा, इंदिरा आवास, बीमारी में सहायता, नामांतरण, बीपीएल राशन कार्ड, आपसी विवाद आदि से संबंधित थे। इस जनसुनवाई में जिले भर से आए 165 व्यक्तियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए कार्रवाई के लिए आवेदन दिए।