उमरिया : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम पी तिवारी ने बताया कि जिला चिकित्सालय एड्स दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया साथ ही विश्व एड्स दिवस जागरूकता पखवाड़ा दिनांक 01 दिसम्बर से 07 दिसम्बर 2015 तक मनाया जा रहा है। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.पी. तिवारी, नोडल अधिकारी एड्स के डॉ. ओ.पी. चौधरी, डॉ. रिचा गुप्ता एवं अन्य चिकित्सकों एवं कर्मचारियों द्वारा एड्स के बचाव, उपचार एवं सावधानियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। विशेष रूप से डॉ. रिचा गुप्ता महिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा महिलाओं में जागरूकता लाने हेतु एड्स के फैलाव, रोकथाम की जानकारी दी गई। डॉ. सी.पी. शाक्य द्वारा बताया गया कि एचआईव्ही संक्रमित मॉं से बच्चों में एचआईव्ही एड्स कैसे फैलता है और इसे कैसे रोका जा सकता है व बच्चों में एचआईव्ही संक्रमण को कैसे कम किया जा सकता है। इसके साथ ही प्राचार्य श्रीमती अनुराधा पटेल एएनएम ट्रेनिंग सेंटर के माध्यम से छात्राओं का निबंध एवं लेखन प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें कुल 32 प्रतिभागी सम्मिलित हुए। प्रथम स्थान पर ममता सोनेडर, द्वितीय स्थान पर रूपा साकेत, तृतीय स्थान पर रेनू यादव एवं शशि पटेल रहीं। उच्च स्थान प्राप्त करने वाली 10 प्रतिभागियों को पुरूस्कार एवं सभी 32 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र द्वारा पुरस्कृत किया गया, संस्था प्रमुख द्वारा इनके प्रतिभा को सराहा गया।