शाजापुर: उज्जैन संभाग अतिरिक्त कमिश्नर श्री के. सी. जैन ने आज शाजापुर में होने वाले नगर पालिका आम निर्वाचन के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। इस मौके पर प्रभारी कलेक्टर श्रीमती मीनाक्षी सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री एच.एस. चुण्डावत, सहित चुनाव कार्य के लिए नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर अतिरिक्त कमिश्नर श्री जैन ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन की जानकारी आम मतदाताओं को हो, इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने आदर्श आचरण संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए भी योग्य अधिकारियों को दायित्व सौपने के निर्देश दिए। संपत्ति विरूपण अधिनियम के पालन के लिए उन्होंने संबंधित विभागों को समिति में रखने के निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने वाहन अधिग्रहण, प्रशिक्षण, इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के रेण्डमाईजेशन, मतदान दलों के गठन, मतदान एवं मतगणना की तैयारियों की भी समीक्षा की। प्रभारी कलेक्टर श्रीमती मीनाक्षी सिंह ने नगरीय निर्वाचन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सौपे गए दायित्वों से अवगत कराया। इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चुण्डावत ने भी निर्वाचन से संबंधित विभिन्न जानकारियों से अवगत कराया।