enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश प्रभारी मंत्री ने फर्स्ट रेस्पांस व्हिकल्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

प्रभारी मंत्री ने फर्स्ट रेस्पांस व्हिकल्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया






विदिशा: विदिशा जिले को प्राप्त अतिआधुनिक फर्स्ट रेस्पांस व्हिकल्स (एफआरव्ही) को आज राजस्व मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि अतिआधुनिक वाहन प्राप्त होने से अपराधो को रोकने में पुलिस को अति सहयोग मिलेगा।
प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जहां 100 लगाओ, पुलिस को बुलाओ सेवा प्रारंभ की गई है। कार्यो में सुगमता हो इसके लिए एफआरव्ही वाहनों को अतिआधुनिक सुसज्जित किया गया है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि सेवा भाव का संकल्प लेकर नई जिम्मेदारियों का निर्वहन करें।
इससे पहले पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चौधरी ने प्रदेश की महत्वाकांक्षी डायल 100 सेवा की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विदिशा जिले को 100 एफआरव्ही प्राप्त हुए है। आमजनों द्वारा 100 नम्बर लगाए जाने पर स्टेट कंट्रोल रूम भोपाल द्वारा कॉल अटेण्ड किया जाएगा तथा कालर से घटना का विवरण एवं स्थान की जानकारी प्राप्त कर घटना स्थल के सबसे समीप के एफआरव्ही को घटना स्थल पर भेजा जाएगा।
एफआरव्ही
फार्स्ट रेस्पांस व्हिकल जिन मुद्दो पर त्वरित कार्यवाही करेगी उनमें सामान्य कानून व्यवस्था, भगदड़ की सूचना, जंगली पशु शहर अथवा गांव में घुसने की सूचना प्राप्त होने पर, गंभीर कानून व्यवस्था, विस्फोट की सूचना, रेल अपराध, आगजनी की सूचना, सांप्रदायिक विवाद, नदी में बस, ट्रेन गिरना, तथाकथित अनैतिक कार्य, आत्मदाह, आत्म हत्या का प्रयास, गैस रिसाव की घटना, महामारी, बम, संदिग्ध बम, लावारिस वस्तु, विमान एवं हेलीकाप्टर दुर्घटना, महिला अपराध, गुमशुदा व्यक्ति की सूचना आदि कार्य करेगी।
वितरण
जिले को प्राप्त कुल 18 एफआरव्ही वाहनों का थानावार पाइंड निर्धारित किए गए है जो तीन शिफ्टो में 24 घंटे सातो दिन क्रियाशील रहेंगे। प्रत्येक वाहन आपदा प्रबंधन के समस्त संसाधनो से सुसज्जित है। जिन थानो की सीमा क्षेत्रों में उक्त वाहनों के लिए पाइंट निर्धारित किए गए है उनमें करारिया चौराहा, बजरिया, बस स्टेण्ड कुरवाई, एटीएम कलेक्ट्रेट विदिशा, छत्री नाका सिरोंज, महानीम चौराहा शमशाबाद, नया गोला तिराहा नटेरन, बस स्टेण्ड ग्यारसपुर, रेल्वे स्टेशन शहर बासौदा, राजेन्द्र नगर चौराहा देहात बासौदा, बस स्टेण्ड लटेरी, बस स्टेण्ड रूसल्लीघाट दीपनाखेडा, रेल्वे स्टेशन गुलाबगंज, मुगलसराय आरोन जोड़, फार्म हाउस पठारी, पथरिया-दीपनाखेडा जोड़, अस्पताल त्योंदा और बस स्टेण्ड आनंदपुर शामिल है।
कार्यक्रम स्थल पर विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, शमशाबाद विधायक श्री सूर्यप्रकाश मीणा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरन सिंह दांगी समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा कलेक्टर श्री एमबी ओझा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Share:

Leave a Comment