enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश हर नर्सिंग होम को प्रदर्शित करनी होगी चिकित्सा सेवाओं की दर सूची

हर नर्सिंग होम को प्रदर्शित करनी होगी चिकित्सा सेवाओं की दर सूची



डिंडोरी: चिकित्सकीय सेवाओं की दर सूची जिले में संचालित हर नर्सिंग होम में सहज सुलभ स्थान पर अनिवार्यतः प्रदर्शित करनी होगी। साथ ही यह सूची नर्सिंग होम के काउण्टर पर भी रखनी होगी, जिसे माँगे जाने पर संबंधित अधिकारी को दिखाना होगा। ऐसा न करने वाले नर्सिंग होम के पंजीयन निरस्त होंगे। निरीक्षण के दौरान रेट लिस्ट प्रदर्शित नहीं पाई गई, तो मध्यप्रदेश उपचर्यागृह तथा रूजोपचार से संबंधी स्थापनाएँ रजिस्ट्रीकरण तथा अनुज्ञापनद्ध अधिनियमों के प्रावधानों का उल्लंघन मानते हुए पंजीयन निरस्त करने की कार्रवाई की जायेगी।

Share:

Leave a Comment