देवास: विधायक आशीष शर्मा और कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने आज रविवार को आदर्श ग्राम अजनास का भ्रमण किया। उन्होंने गांव में बन रहे वर्कशॉप एवं पंचायत भवन का निर्माण कार्य देखा। ग्रामीणों के बीच बैठकर विधायक एवं कलेक्टर ने शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। अब तक हुए कार्यों की समीक्षा भी की। ग्रामीणों के जन सहयोग से गांव में नल-जल योजना प्रारंभ करने का निर्णय भी लिया गया। भ्रमण के दौरान एसडीएम खातेगांव आरके नागराज तथा सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।