देवास: जिले की सोनकच्छ तहसील के ऐनाबाद गांव के सपूत सुरेंद्रसिंह की शहादत पर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने शोक व्यक्त किया है। जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुरेंद्र पटवा एवं स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी ने भी शोक व्यक्त करते हुए दु:खी परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त की है। कलेक्टर आशुतोष अवस्थी एवं पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने भी शोक व्यक्त किया है। कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने बताया है कि ऐनाबाद निवासी सुरेंद्र सिंह काश्मीर में कुपवाड़ा जिले में अपना कर्तव्य निभाते हुए 28 नवंबर को शहीद हो गए हैं। इनकी पार्थिव देह वायुमार्ग से इंदौर होते हुए सोमवार को पैतृक गांव प्रात: काल पहुंचेगी। यहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।