enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश प्रदेश की धान को बासमती का दर्जा दिलाया जायेगा

प्रदेश की धान को बासमती का दर्जा दिलाया जायेगा





सीहोर: मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि म.प्र. में उत्पादित होने वाली बासमती धान को उत्तरप्रदेश, पंजाब, उत्तराखण्ड आदि प्रदेशों में होने वाली धान के समान बासमती धान का दर्जा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए एपीड़ा के सामने म.प्र. का पक्ष मजबूती से रखा जा रहा है। श्री चौहान आज शाहगंज में अंत्योदय मेले के अवसर पर सभा को संबोधित कर रहे थे उन्होने कहा कि प्रदेश में उत्पादित होने वाली धान को बासमती का दर्जा दिलाने पर किसानों को आर्थिक लाभ होगा।
श्री चौहान ने कहा कि जिन किसानों की फसल सूखे के कारण नष्ट हो गयी है उन्हें फसल बीमा योजना के तहत साढ़े तीन हजार करोड़ रूपये की राशि वितरित करने की व्यवस्था की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अब खाद बीज के लिए जो किसान 1 लाख रूपये की राशि लेगा उन्हें मात्र 90 हजार रूपये ही वापिस करने होंगे। कई लोगों के मन में इस योजना को लेकर शंकायें हैं पर शासन इस योजना को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किसानों से आग्रह किया कि वे फसलों में विविधता लायें लगातार सोयाबीन और गेहूं लेने से जमीन की उर्वरा शक्ति प्रभावित हुई है। अब ऐसी जमीन पर फल सब्जी और मसाले लेने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्मार्ट गांव की अवधारणा का उल्लेख करते हुये कहा कि अब हर ग्राम पंचायत में कम से कम एक स्मार्ट गांव हों इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं। स्मार्ट गांव में सड़क, बिजली, पानी, संचार व्यवस्था,हर घर में स्वच्छ शौचालय होना जरूरी है। उन्होने सीहोर जिला प्रशासन को मौके पर ही निर्देश दिये कि हर घर का सर्वे करवायें तथा आवश्यकतानुसार सुविधायें उपलब्ध करवायें।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शाहगंज नगर पंचायत क्षेत्र के 800 परिवारों को प्रथम चरण में आवास सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी इस पर 40 करोड़ की राशि व्यय होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को पात्रतानुसार आवास सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है। इस अवसर पर प्रदेश के राजस्व मंत्री श्री रामपाल सिंह,विधायक श्री विजयपाल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा सहित जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने अंत्योदय मेले में साधिकार अभियान के तहत चिन्हान्कित 42,176 हितग्राहियों को 31 करोड़ 61 लाख 26 हजार रूपये की हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभांवित किया।
21 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शाहगंज में करीब 1016 लाख रूपये के लागत से बने भवनों का लोकार्पण तथा 1098 लाख रूपये की लागत से संपन्न होने वाले 15 कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होने कहा कि शाहगंज शहर के लिए सीवेज प्लान बनाया जायेगा शहर में सीवेज प्लान पर करीब 35 करोड़ रूपये खर्च होने का अनुमान है। श्री चौहान ने 2 सामूदायिक भवन बनाने के लिउ राशि देने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पित भवनों में 6 करोड़ 33 लाख रूपये की लागत से निर्मित आई. टी. आई. भवन और 83 लाख रूपये की लागत से निर्मित उपतहसील भवन भी शामिल है। इस अवसर पर आयोजित रोजगार मेले में लगभग 250 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये।

Share:

Leave a Comment