राजगढ़: जिले में लाडो अभियान अंतर्गत СС अनुभूतिСС विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत बाल विवाह एवं अर्थ आधारित नातरा प्रथा उन्मूलन हेतु जनजागृति के कार्यक्रम, विभिन्न गतिविधियां एवं सेमिनार आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कडी में यहां माचलपुर के शा. हायर सेकेण्ड्री स्कूल में अनुभूति सेमिनार आयोजित किया गया। आयोजित सेमिनार में उपस्थितजनों से कलेक्टर श्री आनन्द कुमार शर्मा ने कहा कि बाल विवाह कराना कानून अपराध है। इसमें शामिल सभी लोग माता-पिता,पंडित,बैण्ड बाजे वाले सहित बाल विवाह के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल सभी लोंगो को सजा हो सकती है। उन्होनें कहा कि बाल-विवाह प्रथा जिले से समाप्त हो,के लिए शिक्षक,आंगनवाडी कार्यकर्ता सजग-सतर्क रहे। आपस-पास के क्षेत्र में होने वाले बाल-विवाह को रोकने के लिए पुलिस एवं प्रशासन की जानकारी में लाएं। उन्होंने बालक-बालिकाओं से अपने भविष्य की चिन्ता करने की बात कही और बाल विवाह से शारीरिक एवं मानसिक विकास में पडने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी भी दी। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खिलचीपुर-जीरापुर ने भी संबोधित किया। जिला जूनियर रेडक्रास के श्री संजीव सक्सेना ने बाल विवाह एवं अर्थ आधारित नातरा प्रथा उन्मूलन के लिए तैयार की गई रणनीति आयोजित की जाने वाली गतिविधियों एवं इसे जनआन्दोलन बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं द्वारा बाल विवाह नहीं कराने देने का संदेश देती लघु नाटिका की प्रस्तुती दी गई। सेमिनार के अंत में कलेक्टर श्री शर्मा ने बाल विवाह एवं अर्थ आधारित नातरा प्रथा के उन्मूलन हेतु सभी को मानव धर्म का पालन करने, जागरूक रहने तथा प्रगतिशील समाज का निर्माण करने में सहयोगी बनने का संकल्प दिलाया।