enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश धार्मिक निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न

धार्मिक निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न




उज्जैन: कलेक्टर कवीन्द्र कियावत ने शुक्रवार को बृहस्पति भवन में उज्जैन नगर के समस्त धार्मिक क्षेत्रों में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में निर्माणाधिन कार्यों और प्रस्तावित कार्यों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री जयंत जोशी, महाकाल मंदिर प्रशासक श्री आरपी तिवारी, उज्जैन एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री, उज्जैन विकास प्राधिकरण, नगर निगम के अधिकारी एवं संबंधित मंदिरों के तहसीलदार उपस्थित रहें।
बैठक में श्री कियावत ने समस्त धार्मिक स्थनों पर एक जैसे जूता स्टैण्ड बनाने के निर्देश दिये। यह जूता स्टैण्ड ऐसे हो कि इन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाकर उपयोग किया जा सके। हरसिद्धी मंदिर प्रांगण में प्रशासक ऑफिस के नजदिक खाली भूमि पर टॉयलेट बनाने पर भी चर्चा की गई। साथ ही दानपेटी व पाईप लाइन को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
वैदिक शोध संस्थान छात्रावास सुविधा संपन्न हो
समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर ने वैदिक शोध संस्थान में उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए जा रहे छात्रावास की वस्तुस्थिति जानी। युडीए के अधिकारियों ने बताया कि 30 दिसम्बर तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। 50 सीटर इस छात्रावास में अन्य सुविधाओं की जरूरत है। कलेक्टर ने महाकाल मंदिर प्रशासक श्री तिवारी को निर्देश दिये कि छात्रावास को अन्य सुविधा प्रदान करने की तैयारी की जाए, जिसमें भोजन साफ-सफाई, बिजली और बिस्तर भी शामिल है।
मानदेय के आधार पर कर्मचारी नियुक्त करें
गढ़कालिका, कालभैरव और सिद्धवट मंदिर में साफ-सफाई को लेकर कलेक्टर श्री कियावत ने मंदिरों की देखरेख कर रहे तहसीलदार श्री राजाराम करजरे को स्पट निर्देश दिये कि मंदिरों में पूरी तरह साफ-सफाई हों। इसके लिए जरूरत पड़ने पर मानदेय के आधार पर कर्मचारी नियुक्त करें। यदि प्रबंधन ठीक से नहीं चल रहा है तो अतिरिक्त प्रबंधक की भी नियुक्ति करें। इन मंदिरों में चढ़ावे की राशि पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी आवश्यक रूप से लगाए जाएं। कलेक्टर श्री कियावत धार्मिक मंदिरों में स्थापित दान पेटियों में चढ़ावे की राशि की मॉनिटरिंग को लेकर खासे नाराज हुए।
मंगलनाथ घाट पर बन रहे हॉल पर पूजारी कब्जा न करें
मंगलनाथ घाट पर चल रहे निर्माण कार्य को लेकर कलेक्टर ने श्री करजरे को निर्देश दिए कि यहाँ के नवनिर्मित हॉल में पूजारियों का कब्जा न हों, इसके लिए सख्ती बरती जाए। साथ ही भातपूजा में उपयोग होने वाले भात का समुचित तरीके से डिस्पोजल करने के लिए बायोगैस प्लांट बनाया जा रहा है। बायोगैस के निर्माण कार्य में रूचि लेकर कार्य करें। 1 जनवरी से सभी मंदिरों की व्यवस्था चॉक चौबंद करने के निर्देश दिए।

Share:

Leave a Comment