इंदौर: भारतीय सड़क कांग्रेस का 76वाँ अधिवेशन आगामी 18 से 22 दिसम्बर, 2015 तक इंदौर में ब्रिलियेंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जायेगा। इस अधिवेशन में सड़क निर्माण से संबंधित विषयों पर गहन विचार विमर्श किया जायेगा और शोध-पत्र पढ़े जायेंगे। इस संबंध में आज कमिश्नर कार्यालय सभाकक्ष में तैयारियों संबंधी बैठक आयोजित की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुये प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग श्री प्रमोद अग्रवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश के इंदौर में भारतीय सड़क कांग्रेस का 76वाँ अधिवेशन होना हम सबके लिये गौरव की बात है। इस अधिवेशन के गरिमामय आयोजन में जिला प्रशासन की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होंने अधिवेशन की तैयारियों का जायजा लेते हुये बताया कि इस सम्मेलन में सड़क निर्माण से जुडें क्षेत्रों के लगभग 2 हजार अतिथि भाग लेंगे। बैठक में अतिथियों के लाने-ले जाने, ठहरने, भोजन आदि की व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गयी। बैठक में बताया गया कि आयोजन के दौरान प्रदर्शनी, स्टॉल लगाये जायेंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रम स्थल पर प्राथमिक चिकित्सा की भी व्यवस्था रहेगी। बैठक में कमिश्नर श्री संजय दुबे, कलेक्टर श्री पी.नरहरि, लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम, इंदौर विकास प्राधिकरण, इंदौर नगर पालिक निगम आदि विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग श्री अग्रवाल ने बताया कि सड़क निर्माण के संबंध में सतत् शोध कार्य चल रहा है। इस अधिवेशन के निष्कर्षों को फील्ड में लागू किया जायेगा। भारतीय सड़क कांग्रेस एक महत्वपूर्ण संगठन है। सड़क के क्षेत्र में यह संगठन सतत् सम्मेलन आयोजित करता रहता है। सम्मेलन से प्राप्त सुझावों को लागू किया जाता है। अधिवेशन में सुप्रसिद्ध गायक श्री कैलाश खेर भी अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में आगामी दो दिसम्बर को पुनः बैठक आयोजित की जायेगी। कार्यक्रम में पासधारी ही प्रवेश कर सकेंगे। अधिवेशन में इंदौर के सिविल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को भी प्रवेश दिया जायेगा। इस अवसर पर प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री अखिलेश अग्रवाल ने बताया कि इस अधिवेशन में देश-विदेश से प्रतिनिधि आयेंगे। इस अधिवेशन में भारतीय सड़क कांग्रेस की तकनीकी समिति की भी बैठक होगी। अधिवेशन में रोड टेक्नालॉजी पर चर्चा की जायेगी। बैठक में बताया गया कि सड़क निर्माण के क्षेत्र में सड़क कांग्रेस के अधिवेशन महत्वपूर्ण आयोजन है। इन आयोजनों में सड़क संबंधी महत्वपूर्ण निष्कर्ष निकलकर आते हैं। बताया गया कि सड़क निर्माण में ठेकेदारों के ई-पंजीयन से पारदर्शिता आयी है। अधिवेशन में लोकसभा स्पीकर श्रीमती सुमित्रा महाजन, केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नीतिन गडकरी, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान सहित केन्द्रीय विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज, केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्री श्री थावरचंद गेहलोत और राज्य के लोक निर्माण मंत्री श्री सरताज सिंह के आने की संभावना है।