enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सेवढ़ा विकासखंड एवं सनकुआं का होगा सौन्दर्यीकरण - राज्यमंत्री लाल सिंह आर्य

सेवढ़ा विकासखंड एवं सनकुआं का होगा सौन्दर्यीकरण - राज्यमंत्री लाल सिंह आर्य

दतिया: मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन, नर्मदा घाटी विकास, विमानन, नगरीय विकास एवं पर्यावरण विभाग राज्य मंत्री श्री लाल सिंह आर्य द्वारा विगत दिवस बुधवार को सेवढ़ा पहुंचकर मुख्य अतिथि के रूप में सनक-सनंदन सनानत सनत कुमार की पावन तपो भूमि पर सुप्रसिद्ध धार्मिक सनकुआं मेला 2015 का ध्वज पूजन के साथ विधिवध मंत्रोचार के साथ उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मेले में आए आम समूह को संबोधित करते हुए कहा कि सेवढ़ा के सनकुआं में पर्यटन की अपार संभावना है। मुझे आश्चर्य हो रहा है कि सेवढ़ा में अभी तक मुक्तिधाम नहीं है। मैं मुक्तिधाम के लिए 20 लाख रूपये एवं सनकुआं के सौन्दर्यीकरण के लिए नगर पालिका को एक करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत करता हूं। मैं सेवढ़ा के सौन्दर्यीकरण में किस भी प्रकार से राशि की कमी नहीं आने दूगा। उन्होंने कहा कि मेरी जब भी निगाहे सनकुआं की ओर उठती है मेरा मन गदगद हो जाता है। सनकुआं अच्छा स्थान है इसमें जो भी अच्छा हो कम है। यह पर्यटन के क्षेत्र में विकसित हो सकता है।
राज्यमंत्री नगरीय प्रशासन श्री आर्य ने कहा कि सेवढ़ा को पर्यटन के क्षेत्र से शीघ्र ही जोड़ा जायेगा क्योंकि यहां पर पर्यटन के क्षेत्र के हिसाब से बहुत संभावनायें हैं। उन्होंने यह भी बात कही जिसका मन अच्छा होता है उसका भगवान भी साथ देता है। नदी मे एक नाले का गंदा पानी गिरने से प्रदूषण बढ़ रहा है इसे हमें दूर करना होगा। क्योंकि यह नदी चारों धाम से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि मेले द्वारा आपसी भाईचारा जुड़ता है पुराने जमाने में लोग कैसे बाजार करते थे इससे हमें सीख मिलती है। मेले से कई गरीब लोगों को रोजगार मिलता है। उन्होंने हिन्दुस्तान को पर्यावरण प्रदूषण होने से कैसे बचाया जाये उसकी भी जानकारी दी।
सेवढ़ा विधायक श्री प्रदीप अग्रवाल द्वारा आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मेला हमारी पुरानी पंरपरा है जो कि सेवढ़ा में वर्षो से चली आ रही है। उन्होंने मेले में पूर्व में मनोरंजन कैसे होते थे इस संबंध में जानकारी दी। नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीना धीरज महते द्वारा नगर परिषद में पैसे की कमी होने के बारे में जानकारी देते हुए पैसे की मांग की। सेवढ़ा विधायक ने सेवढ़ा को पर्यटन के क्षेत्र में लेने की बात भी कही। सेवढ़ा विधायक की मांग पर राज्य मंत्री श्री लाल सिंह ने नगर पंचायत भवन, चौराहा, सड़क का चौड़ीकरण, विद्युत व्यवस्था एवं सनकुंआ सौन्दर्यीकरण हेतु एक करोड़ की राशि पहुंचाने की बात कही। नगरीय प्रशासन मंत्री ने सेवढ़ा विधायक से कहा कि आप लोग सेवढ़ा में जो भी काम होना है उसका विधिवत सभी सदस्य मिलकर प्रस्ताव बनाकर मेरे पास भोपाल पहुंचाये मैं हर संभव कोशिश करूंगा कि सेवढ़ा भी जिले में में प्रथम स्थान पर उभर कर सामने आए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सीपी पाठक ने कि, विशेष अतिथि के रूप में श्री गोविन्द सिंह, श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, श्री सज्जन सिंह, श्री अतुल भूरे चौधरी, श्री महेश परिहार, श्री बृजकिशोर भाण्डेर, श्री प्रेमनारायण प्रजापति, श्री रामेश्वर दयाल रावत, श्री रमेश शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का राज्यमंत्री द्वारा फीताकाटकर एवं गंगाराम के चित्र पर पूजा अर्चना कर दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नगर के सभी पार्षदों द्वारा सभी अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री ओम प्रकाश दीक्षित द्वारा किया गया। यह मेला 15 दिन तक चलेगा। मेले में प्रतिदिन अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य कार्यक्रम भी निरंतर किये जायेंगे।

Share:

Leave a Comment