enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश पेट्रापोल से वापस आयी बच्चियो ने वहॉ की मिट्टी से कलेक्टर का तिलक किया

पेट्रापोल से वापस आयी बच्चियो ने वहॉ की मिट्टी से कलेक्टर का तिलक किया






सीधी: मॉ तुझे प्रणाम योजनान्तर्गत सीधी जिले से पश्चिम बंगाल में स्थित अंतर्राष्ट्रीय सीमा पेट्रापोल गई बच्चियों ने वापस आकर आज कलेक्टर विशेष गढ़पाले से मुलाकात की और कलेक्टर एवं उपस्थित जिलाधिकारियों को अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लाई मिट्टी से तिलक किया। इसमें पूजा गुप्ता, सुनीता कमरो ने तिलक किया।
इनने कलेक्टर को बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा में शहीद स्मारक देखा और बीएसएफ के जवानों ने बताया कि वे वार्डर में सुरक्षा कैसे करते हैं। इस अवसर पर कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बच्चिायों का उत्साहवर्धन किया।

Share:

Leave a Comment