सीहोर: कलेक्टर डॉ. सुदाम खाडे द्वारा जिला पंजीयक सीहोर द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर मेहमूद खान उप पंजीयक दोराहा द्वारा पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में मेहमूद खान का मुख्यालय जिला पंजीयक कार्यालय सीहोर रहेगा। गौरतलब है कि शिकायतकर्ता श्रीमती बिसमिल्ला बी पत्नी शमशुद्दीन आयु 90 वर्ष निवासी ग्राम बदरकसानी तहसील श्यामपुर जिला सीहोर द्वारा शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत कर अवगत कराया कि उसके स्वामित्व की कृषि भूमि धोखाघडी द्वारा उनके पोते चन्दू मियां एवं जावेद ने अपने नाम रजिस्ट्री करा ली गई है। प्राप्त शिकायत पर जिला पंजीयक सीहोर द्वारा जांच की गई तथा जांच में आवेदिका द्वारा की गई शिकायत सत्य पाई गई।