मन्दसौर: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री स्वतंत्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में एकीकृत बाल विकास सेवा के जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं नगर पालिका आम निर्वाचन में मतदाता जागरूकता अभियान (सेंस) के नोडल अधिकारी श्री पीसी चौहान द्वारा आज मंदसौर शहर के स्थानीय निर्वाचन हेतु मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक करने के लिये मंदसौर शहर की आंगनवाड़ी कार्यक्रताओं की बैठक ली गई। उन्होंने जिले की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि वे 1 जनवरी 16 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले मतदाताओं का नाम स्थानीय निर्वाचन में अनिवार्य रूप से निर्वाचन नामावली में जुडवायें तथा समस्त मतदाताओं को इस बात के लिये प्रेरित करें कि वे निर्वाचन में अनिवार्य रूप से मतदान करें। उन्होंने यह भी बताया कि दिये मंगल दिवस में समस्त वयस्क बालिकाओं और महिलाओं को जागरूक करें कि वे भी अनिवार्य रूप से मतदान करें। इस कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी श्री विक्रमसिंह चौहान, पर्यवेक्षक श्रीमती सोनम पाटीदार, श्रीमती निलोफर एवं खण्डस्तरीय महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती धापु गौड़ एवं श्री सौरभ उपस्थित थे।