enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री श्री चौहान के मंदसौर जिले के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियां जारी

मुख्यमंत्री श्री चौहान के मंदसौर जिले के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियां जारी






मन्दसौर: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के 26 नवम्बर को मंदसौर जिले में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियां जारी है। कलेक्टर श्री स्वतंत्र कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज शर्मा ने आज मुख्यमंत्रीजी के प्रस्तावित कार्यक्रमों के मद्देनजर आज प्रपोस्ड साईट का मुआयना किया और संबंधित अधिकारियों को बेहतर से बेहतर व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिये। मालूम हो कि मुख्यमंत्री श्री चौहान का मंदसौर शहरी क्षेत्र में कार्यक्रम प्रस्तावित है। यह कार्यक्रम शासकीय पीजी कॉलेज मंदसौर के कुशाभाउ ठाकरे आडिटोरियम के सामने होगा।
कलेक्टर श्री सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा ने आज यहां पहुंचकर प्रस्तावित सभास्थल का मुआयना किया और नगर पालिका के अधिकारियों को यहां निर्माण कार्यो के भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम के बारे में बेहतर इंतजाम करने को कहा। उन्होंने ईई पीडब्ल्युडी को मंच, बेरिकेटिंग, डी, बैठक व्यवस्था, वाहन पार्किंग, शिलालेख पट्टिकाओं का अनावरण, संबोधन माईक आदि के बारे में विस्तृत निर्देश दिये।
साबाखेड़ा भी गये
कलेक्टर श्री सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा ने आज ही साबाखेड़ा पहुंचकर यहां मुख्यमंत्रीजी एवं किसानों के बीच होने वाले संवाद स्थल का भी निरीक्षण किया, उन्होंने गांव के किसानों से क्षेत्र में होने वाली फसलों और उनकी वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने किसानों से कहा कि वे मुख्यमंत्रीजी को अपनी फसलों के बारे में बतायें। मालूम हो कि मुख्यमंत्री श्री चौहान का मंदसौर तहसील क्षेत्र के साबाखेड़ा गांव में भी कार्यक्रम प्रस्तावित है। यहां मुख्यमंत्री श्री चौहान क्षेत्रीय किसानों से सीधा संवाद कायम करेंगे। साथ ही संवाद स्थल के समीप ही कलौंजी, ईसबगोल, लहसुन, प्याज व धनियां आदि फसलों वाले खेतो का मुआयना भी करेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री चौहान किसानों की बीच बैठकर उनसे चर्चा करेंगे। उनकी समस्याएं सुनेंगे। यहां मुख्यमंत्रीजी का स्वागत केवल किसान ही करेंगे। बताया गया कि किसान यहां साफा पहनाकर मुख्यमंत्रीजी का स्वागत करेंगे। इसी गांव में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मुख्यमंत्रीजी के हेलिकाप्टर के लिये हेलीपेड स्थल का भी चयन किया। साबाखेड़ा गांव के खेल मैदान में हेलीपेड बनाया जाना तय किया गया।

Share:

Leave a Comment