enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश शाजापुर के लोगों का मैं सदैव ऋणी रहूंगा - केन्द्रीय मंत्री श्री गेहलोत

शाजापुर के लोगों का मैं सदैव ऋणी रहूंगा - केन्द्रीय मंत्री श्री गेहलोत

शाजापुर: शाजापुर के लोगों का मैं सदैव ऋणी रहूंगा। इसलिए मैं शाजापुर के विकास के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहूंगा। यह बात भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री श्री थावरचन्द गेहलोत ने आज शाजापुर में तीन करोड़ 78 लाख 51 हजार रूपए लागत के 6 कार्यो के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में संबांधित करते करते हुए कही। इस अवसर पर स्थानीय विधायक श्री अरूण भीमावद, नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रदीप चन्द्रवंशी, श्री नरेन्द्र सिंह बैस, सहित पूर्व विधायकगण, पार्षदगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
समारोह को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री श्री गेहलोत ने कहा कि मै शाजापुर की जनता का ऋणी हूं। जब-जब भी मौका मिलेगा मै शाजापुर की जनता का ऋण उतारने का पूरा प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि वे शाजापुर के विकास के लिए बनने वाली योजनाओं को पूरा करने के लिए मै मदद करेंगें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बेहतर कार्य करते हुए प्रदेश को बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर निकाला है। आज प्रदेश में कृषि विकास की दर अन्य प्रदेशों की तुलना में कही अधिक बेहतर है। प्रदेश में अब लगभग 35 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिचाई हो रहीं है। किसानों को बिना ब्याज का ऋण दिया जा रहा है वहीं किसानों को एक लाख का ऋण देकर किसानों से मात्र 90 हजार रूपए वापस लेती है। प्रदेश में विकास योजनाओं के कारण प्रदेश का हर नागरिक लाभांवित हो रहा है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विदेशों में भारत का मान बढ़ाया है। आज दूसरे देशों में भी भारत के प्रधानमंत्री की बाते रूचि के साथ सुनी जा रही है। प्रधानमंत्री ने जन-धन योजना एवं प्रधानमंत्री मुद्रा बैंकिंग योजना प्रारंभ कर बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने का अवसर दिया है। आज केन्द्र से लगभग 49 प्रतिशत राशि राज्यों को प्रदान की जाती है।
केन्द्री मंत्री श्री गेहलोत ने कहा कि शाजापुर नगर के विकास में नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रदीप चन्द्रवंशी एवं विधायक अरूण भीमावद की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस मौके पर उन्होंने बताया कि विगत वर्षो में शाजापुर में केन्द्रीय विद्यालय बंद होने की कगार पर आ गया था, जिसे विशेष प्रयासों के बाद रोका गया है। आज केन्द्रीय विद्यालय भवन निर्माण के लिए केन्द्र शासन से 13 करोड़ रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।
इस मौके पर विधायक श्री अरूण भीमावद ने कहा कि वे शाजापुर के विकास के लक्ष्य को लेकर कार्य करते है। शाजापुर नगर पालिका द्वारा लगभग सभी क्षेत्रों में विकास के कार्य कराए गए है। इसके अलावा नगर में मुख्यमंत्रीजी की प्राथमिकता वाली योजनाओं का व्यापक क्रियान्वयन किया जाकर शहर वासियों को लाभांवित किया जा रहा है। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रदीप चन्द्रवंशी ने संबोधित करते हुए कहा कि विगत पांच वर्षो के दौरान सम्पूर्ण नगर में विकास के कार्य एक दृष्टि से सम्पन्न कराए गए है। इस दिशा में आज 3 करोड़ से अधिक लागत के कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास हुआ है। उन्होंने कहा कि शाजापुर के नागरिकों को शीघ्र ही स्वीमिंग पूल का लाभ मिलेगा। इसके लिए आज 198 लाख रूपए लागत से निर्मित होने वाले स्वीमिंग पूल का शिलान्यास संपन्न हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्रीजी द्वारा शाजापुर नगर के लिए स्वीकृत तीनों कार्य जिसमें गरासिया घाट पर पैदल पूल का निर्माण,स्वीमिंग पूल किया जाना है एवं एबी रोड पर सेन्ट्रल लाईट लगाने का कार्य पूर्ण हो गया है। इस मौके पर श्री नरेन्द्र सिंह बैस ने भी संबोधित करते हुए उपस्थित जनों को शाजापुर के विकास के लिए किए गए कार्यो की जानकारी दी।
समारोह का संचालन श्री किरण ठाकुर ने किया तथा उपस्थित जनों के प्रति आभार श्री मनोहर विश्वकर्मा ने माना।
3 करोड़ 78 लाख 51 हजार के कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण
केन्द्रीय मंत्री श्री थावरचन्द गेहलोत ने आज शाजापुर में 3 करोड़ 78 लाख 51 हजार के कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। श्री गेहलोत ने स्टेडियम परिसर में 198 लाख रूपए लागत निर्मित होने वाले स्वीमिंगपूल, गरासिया घाट पर 73 लाख रूपए लागत से निर्मित होने वाले पैदल पूल, वार्ड क्रमांक 2 में 9 लाख 05 हजार रूपए लागत से बनने वाली सीमेंट कांक्रिट रोड, तथा वार्ड क्रमांक 26 में काशी विश्वनाथ मंदिर से आईटीआई तक 29 लाख 16 हजार रूपए लागत से बनने वाली सीमेंट कांक्रिट रोड का भूमिपूजन किया। इसके साथ ही उन्होंने वार्ड क्रमांक 26 में 48 लाख 65 हजार रूपए तथा वार्ड क्रमांक 2 में 20 लाख 65 हजार रूपए लागत से निर्मित सीमेंट कांक्रिट रोड का लोकार्पण किया। इसके पूर्व मंत्री श्री गेहलोत ने शाजापुर में 13 करोड़ रूपए लागत से निर्मित होने वाले केन्द्रीय विद्यालय भवन के निर्माण कार्य का अवलोकन भी किया। उन्होंने क्रियान्वयन एजेन्सी से भवन निर्माण में उपयोग में लिए जाने वाले सरिए, सीमेंट, रेत आदि की गुणवत्ता की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि निर्माण में उत्तम गुणवत्ता वाली सामग्रियों का ही उपयोग होना चाहिए।
जगह-जगह हुआ स्वागत
शाजापुर नगर में आने पर केन्द्रीय मंत्री श्री थावरचंद गेहलोत का जगह जगह मंच लगाकर स्थानीय नागरिकों ने साफा पहनाकर एवं फूल मालाओं से स्वागत किया।

Share:

Leave a Comment