रायसेन: विदेश मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद सुषमा स्वराज ने आज जिला सतर्कता एवं मूल्यांकन समिति की बैठक में जिले के अधिकारियो को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने इस दौरानаकहा कि इस बैठक की सार्थकता तभी है जब अधिकारी उनके द्वारा किए गए कार्यो का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करें और जनप्रतिनिधि उनके किए गए कार्यो का भौतिक सत्यापन कर बैठक में वस्तुस्थिति बताएं। तभी कार्य में गति और सुधार आएगा।аश्रीमती स्वराज ने कहा कि यह बैठक केवल रस्म अदायगी नहीं है बल्कि आम आदमी की समस्याओं के समाधान, उन तक सरकारी सेवाआंे का लाभ पहुंचाने के लिए आयोजित की जाती है। उन्होंने महिला जनप्रतिनिधियों से भी कहा कि वे गांवों में जाएं और स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता, बालिकाओं के लिए शौचालयों की स्थिति आदि का निरीक्षण करें।аउन्होंने जिले के विकास से सम्बंधित योजनाओ पर भी चर्चा की।аबैठक में राजस्व मंत्री श्री रामपाल सिंह भी मौजूद रहे।аइससे पूर्व रायसेन के महामाया चौक पर ज्ञापन देने के लिए खड़े काग्रेसियो ने सुषमा सवराज का काफिला रोक लिया। जिसके बाद पुलिस ने सख्ती कर एक दर्जन काग्रेसियो को हिरासत में लेकर थाने аले गए। हालांकि काग्रेसी कार्यकर्ताओ को सुषमा स्वराज के जाने के बाद थाने से छोड़ दिया गया ।