enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश स्वच्छता अभियान अपनाकर जिले की तरक्की में बने भागीदार : डॉ. मिश्र

स्वच्छता अभियान अपनाकर जिले की तरक्की में बने भागीदार : डॉ. मिश्र

दतिया : जल स्वच्छता एवं साफ-सफाई कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व शौचालय दिवस 2015 का आयोजन परहित समाज सेवा संस्था दतिया वाटर एण्ड इंडिया भोपाल के विशेष सहयोग के रूप में जिला पंचायत दतिया द्वारा आज शनिवार को स्थानीय डाईट प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्त्म मिश्र ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर दीप प्रज्वलित के समय जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रजनी पुष्पेन्द्र रावत, जनपद अध्यक्ष श्रीमती रीता सतीश यादव, कलेक्टर श्री मदन कुमार, प्रभारी अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पचांयत श्री धनंजय मिश्रा फूल माला चढकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोगों के प्रत्येक घर में शौचालय होना अत्यंत जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमें अपने घर में साफ-सफाई रखना जरूरी है। जिससे बीमारियों से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि जब हम स्वच्छता अभियान को अपनाएंगे तभी हम जिले की तरक्की में भागीदार बन सकेंगे। हमें अपने घर के अतिरिक्त आसापास का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए। यदि उनके घर में शौचालय न हो तो उन्हें घर के अंदर ही शौचालय बनवाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। डॉ. मिश्र ने नवागत कलेक्टर श्री मदन कुमार के संबध में बताते हुए कहा कि लंबे समय के बाद अब हमें हर क्षेत्र में रूचि रखने वाले युवा कलेक्टर मिले है। उनकी सोच और समझ बहुत उच्चकोटि की है। मैं चाहता हूँ कि हमारे साथ मिलकर दतिया जिले को बहुत उचाई पर ले जाने में हर प्रकार से सहयोग करेंगे। मंत्री ने कलेक्टर को अवगत कराते हुए बताया कि हमारी दतिया के लोग बहुत दिलदार हैं दतिया बहुत प्यारी है यहां पर बाउड़िया एवं कुआ बहुत अधिक हैं। किन्तु पानी का स्तर कम होता जा रहा है। दतिया जिला पर्यटन के क्षेत्र में भी बहुत आगे है। यहां पर कई लोगों के नाम से जगह-जगह गलियां हैं। उन्होंने कलेक्टर से कहा कि जो लोग अपने घरों में शौचालय बनवाते हैं शासन के नियमानुसार उनके अनुदान की राशि सीधे उनके खाते में पहुचाने की कार्यवाही करें। साथ ही इसकी जांच भी कराएं।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री मदन कुमार ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान स्वच्छ भारत एवं जिले की महत्वपूर्ण कड़ी है। हम सभी को मिलकर अपना जिला स्वच्छता अभियान के तहत प्रथम स्थान पर लाना है इसके लिए हमें आप सभी का विशेष सहयोग अनिवार्य है। इस संबध में उन्होंने दो उदाहरण देकर अपने अनुभवों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि ज्यादातर बीमारियां हाथ साफ न करने पर एवं अपने आपको स्वच्छ न रखने पर होती हैं। इसलिए हम सभी को साफ-सुथरा रहना है आप सभी एवं बच्चों से भी अपेक्षा है कि वे हमेशा स्वच्छ रहकर देश की भागीदारी में सहयोग करेंगे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। परहित संस्था के डायरेक्टर श्री राघवेन्द सिंह ने स्वच्छ भारत की जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक घर में शौचालय होना चाहिए। जिससे गांव एवं शहर को स्वच्छ रखा जा सके। कार्यक्रम में श्री विपिन गोस्वामी ने दतिया में हो रहे विकास कार्यो पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मिश्र द्वारा जिले के आठ ग्राम पंचायतों के सचिव एवं सरपंचों को ग्राम पंचायतों में स्वच्छता अभियान के तहत प्रत्येक घर में शौचालय बनवाने के लिए ग्रामवासियों को प्रोत्साहित कर शौचालय बनाए जाने पर शील्ड सम्मानित किया। स्वच्छता अभियान तहत् ग्राम पंचायत दरियापुर सरपंच श्रीमती ग्यासो बाई द्वारा गांव में शत प्रतिशत शौचालय बनवाने पर आईएस अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता श्री मनोज द्विवेदी ने किया। आभार व्यक्त प्रभारी अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनंजय मिश्रा ने किया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री विनय यादव, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री योगेश सक्सैना, मंडी अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री जीतू कमरिया, जिला पंचायत सदस्य श्री रामजी यादव, प्रशांत ढेगुला, रमेश नाहर, संतोश कटारे, मुकेश यादव, बीर सिंह यादव, मुलू उपाध्याय, गुड्डी साहू, श्रीमती सुलक्षणा गांगोटिया, श्रीमती कुमकुम रावत, श्रीमती पिंकी सगर, परशुराम शर्मा, आकाश भार्गव के अलावा एसडीएम दतिया श्री बीरेन्द्र कटारे, तहसीलदार श्री दीपक शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment