enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री ने म.प्र. को बीमारू राज्य से विकसित राज्य बनाया : सांसद नागर

मुख्यमंत्री ने म.प्र. को बीमारू राज्य से विकसित राज्य बनाया : सांसद नागर






गुना : प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गरीब की चिन्ता कर अंतिम छोर के व्यक्ति की सहायता के लिये कई जनकल्याणकारी योजना बनाकर म.प्र. को बीमारू राज्य से उबार कर विकसित राज्य बनाया गया है। यह बात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राघौगढ़ राजगढ़ सांसद श्री रोडमल नागर ने राघौगढ़ में आयोजित विकास में विश्वास सम्मेलन में कही गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता चांचौड़ा विधायक श्रीमती ममता मीना ने की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अर्चना चौहान, राघौगढ़ पंचायत अध्यक्ष श्रीमती धापू बाई, मण्डल अध्यक्ष श्री राम मोहन चौकसे, सांसद प्रतिनिधि श्री बल्लू चौहान, राधेश्याम धाकड़, श्री गोपाल पटवा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कैलाश वानखेड़े, जनपद जिला पंचायत सदस्य तथा जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित थे। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया।
मुख्य अतिथि सांसद श्री नागर एवं जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी और पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। सांसद श्री नागर ने कहा कि जनप्रतिनिधि देश और प्रदेश को सर्वोत्तम स्थान पर लेजाने के लिये अपनी भूमिकाएं निभाएं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हर वर्ग की महापंचायत बुला कर उनकी समस्याओं को उनके बताए अनुसार कानून बनाकर हल किया। शासकीय अधिकारी/कर्मचारी आमजन की समस्याओं को हल करें, सरकार द्वारा साधिकार अभियान चलाकर घर-घर जाकर गरीबों की समस्याओं का निराकरण किया। उन्होने किसानों को आव्हान करते हुए कहा कि फसलों को चक्रानुक्रम में बोएं, जैविक खाद का प्रयोग करें, किसी की जमीन पर अतिक्रमण नहीं करें। हम सब शासन की योजनाओं को समझे और उसका लाभ उठाऐं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही विधायक चांचौड़ा श्रीमती ममता मीना ने अपना ओजस्वी उद्बोधन देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के द्वारा 10 वर्षों में किये गये विकास को आप साक्ष्य के रूप में देख रहें है। हर वर्ग के लिए लाभकारी योजनाऐं बनाई गई हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महिलाओं के लिये जननी सुरक्षा योजना, लड़कियों के लिये साईकिल, ड्रेस, किसानों को जीरो ब्याज दर पर ऋण देने की योजना बनाई गई है। विधायक श्रीमती मीना ने कहा कि लड़कियों को पढ़ाए, बेटियां हर क्षेत्र में आगे हैं, बेटी नहीं तो बहू कहा से आयेगी।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अर्चना चौहान, श्री राधेश्याम धाकड़, सांसद प्रतिनिधि श्री गोपाल पटवा, मण्डल अध्यक्ष श्री राममोहन चौकसे ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
विकास में विश्वास कार्यक्रम में कृषि विभाग, एवं लोक सेवा गारन्टी विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान महिला बाल विकास, आदिम जाति कल्याण, जनसम्पर्क, कृषि, लो.से. गारण्टी, मत्स्य आदि विभागों ने विकास प्रदर्शनी लगाई गई है।
इस अवसर पर हिन्दु पथ पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा जैसा करेंगे वैसा भरेंगे (स्वच्छता) पर, राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों ने हाथ धुलाई एवं आदर्श विद्यार्थी विद्यालय के छात्रों ने साक्षरता पर मनमोहक प्रस्तुतियां देकर आमजन को संदेश दिया।
अन्त में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री रंजीत सिंह रघुवंशी ने अतिथियों एवं आमजन के प्रति आभार व्यक्त किया।

Share:

Leave a Comment