बड़वानी : कलेक्ट्रेट परिसर से गुजर रही सजवानी की 11 के.व्ही.विद्युत लाईन में शनिवार को प्रातः पक्षी टकराने से हुये शार्ट-सर्किट के कारण मैदान में उगी घास में आग लग गई। किन्तु कलेक्ट्रेट परिसर के रहवासी मकानो में रहने वाले कर्मियो की सजगता एवं तत्पर्यता के कारण कोई बढ़ी जन-धन हानी होने से बच गई। इस परिसर में बने 10-12 मकानो के रहवासियों ने आस-पास उगी झाडियो से इस आग को बुझाया एवं विद्युत विभाग सहित कलेक्ट्रेट के उच्च अधिकारियो को इसकी जानकारी दी। आग की सूचना पर विद्युत विभाग के पहुंचे पदाधिकारियो ने देखकर बताया कि विद्युत पोल पर लगे क्लेम के एक तरफ झुक जाने से यह हादसा हुआ है। इस हादसे का कारण एक काबर पक्षी है, जो क्लेम पर कसे तार व लोहे के विद्युत पोल से एक साथ टकराकर वही फॅस गया। जिसके कारण पक्षी की मौत तो मौके पर ही हुई साथ ही तार टकराने से उत्पन्न चिन्गारी नीचे गिरने से परिसर में उगी घास में भी आग लग गई। इस घटना की सूचना मिलने पर कलेक्टर श्री अजयसिंह गंगवार ने विद्युत विभाग के पदाधिकारियो को निर्देशित किया है कि कलेक्ट्रेट परिसर से गुजर रही सम्पूर्ण लाईन का तत्काल निरीक्षण करें व झूलते तार एवं ढीले क्लेमों को तत्काल दुरूस्त करे। जिससे इस प्रकार का हादसा दुबारा न होने पाये।