श्योपुर : कलेक्टर श्री पीएल सोलंकी ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए कि जिले में विमुक्त एवं घुमक्कड़ जाति के शत प्रतिशत लोगो को आवास हेतु भूमि उपलब्ध कराई जाए जिससे उनका पुनर्वास हो सके और उनके बच्चे भी एक स्थान पर रहकर शिक्षा एवं अन्य सुविधा हासिल कर सके। उन्होने कहा कि भूमि के साथ-साथ सभी के राशन कार्ड एवं मतदाता परिचय पत्र भी बनाए जाए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री वीरेन्द्र कुमार सिंह, एसडीएम श्री एनआर गौड, डिप्टी कलेक्टर श्री केके सिंह गौर सहित तहसीलदारगण उपस्थित थे। कलेक्टर श्री सोलंकी ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क दुर्घटना एवं अन्य सहायता प्रकरणों में पीड़ित व्यक्तियों के प्रकरण सहायता हेतु तत्काल स्वीकृत किए जाए एवं जिला स्तर से स्वीकृत होने वाले प्रकरण जिला स्तर पर समय सीमा में प्रस्तुत किए जाए साथ ही उनके बैंक खातो की जानकारी दी जाए। इन प्रकरणों की प्रत्येक सप्ताह टीएल की बैठक के दौरान समीक्षा की जाएगी। उन्होने कहा कि आबादी घोषित करने हेतु आवश्यकतानुसार प्रस्ताव तैयार कर भेंजे जाए। इसी प्रकार हेलीपेड हेतु पुलिस लाईन एवं अन्य नजदीकी स्थान पर भूमि का चिन्हांकन किया जाए। स्कूल तथा खेल मैदानो के लिए भूमि आवंटन के प्रस्ताव प्रेषित किए जाए तथा विभिन्न विभागो द्वारा भवन कार्यालय निर्माण हेतु भूमि आवंटन की कार्यवाही की जाए। उन्होने कहा कि बगेर परमिट मण्डी टैक्स चुकाय बाहर परिवहन होने वाले कर योग्य दलहन एवं तिलहन आदि जिन्सों की जांच कर कार्यवाही की जाए तथा संबधितो पर मण्डी टैक्स का 5 गुना तक जुर्माना राशि वसूलने का प्रावधान है।