enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश स्कूल आंगनवाडी में एमडीएम बंद मिलने पर कड़ी कार्यवाही होगी

स्कूल आंगनवाडी में एमडीएम बंद मिलने पर कड़ी कार्यवाही होगी

श्योपुर :कलेक्टर श्री पीएल सोलंकी द्वारा सीएफटी अगरा में योजनाओं की समीक्षा के दौरान ग्राम देहरी, जखोदा, सायपुरा एवं अहिरवानी में स्कूल तथा आंगनवाडी में मध्यान्ह भोजन बंद होने की बात सामने आने पर संबधित अमले को कड़ी फटकार लगाते हुए गहरी नारजगी जताई तथा कहा कि अगली बैठक तक व्यवस्थाऐं सुचारू न हुई तो पंचायत सचिव सहित सीएसी, आंगनवाडी कार्यकर्ता के विरूद्ध क़डी कार्यवाही की जाएगी। उन्होने कहा कि यह बर्दास्त नही किया जाएगा कि किसी भी स्कूल एवं आंगनवाडी केन्द्रो पर बच्चे मध्यान्ह भोजन से वंचित रहें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एचपी वर्मा, एसडीएम श्री एनआर गौड़ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सोंलकी ने निर्देश दिया कि सीएफटी क्षेत्र में शामिल सभी 12 पंचायतो उमरीकला, कदवई, अगरा, पार्वती बड़ौदा, किशनपुरा, अर्रोद, चेंटीखेड़ा, पिपरवास, ढोढरीकंला, ढोढरीखुर्द, देहरी एवं मगरदेह के लाभान्वित हितग्राहियों जिन्हें साधिकार अभियान के तहत लाभ प्रदाय किया गया है कि पंचायत वार एवं हितग्राही वार सूची सीएफटी मुख्यालय पर रखी जाए यह जिम्मेदारी सीएफटी प्रभारी की रहेंगी। उन्होंने इंदिरा आवास की समीक्षा करते हुए कहा कि हितग्राहियों को जनपद पंचायत से स्वीकृति पत्र प्रेषित किए जाए तथा पंचायतो को इसकी प्रति प्रदाय की जाए। उन्होने कहा कि इंदिरा आवास के हितग्राहियों को मकान में काम करने के लिए 90 दिन की मजदूरी मनरेगा से दिए जाने का प्रावधान भी है इस प्रकार आवास की राशि 70 हजार के अलावा 90 दिन की मजदूरी की राशि 31 हजार 460 भी प्राप्त होगी। शौचालय की राशि 12 हजार रूपये भी हितग्राही को शौचालय बनाने के लिए दी जा सकती है। उन्होंने सचिवो को निर्देश दिए कि 90 दिन की मजदूरी करने वाले लोगो को कर्मकार मण्डल के कार्ड बनाए जाए जिससे उन्हें 24 प्रकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा।
इस दौरान उन्होने ग्रामीणो की शिकायत पर ग्राम अगरा में मंदिर के पास, तलाईया, प्रजापति मोहल्ला, कुशवाह मोहल्ला एवं जाटव मोहल्ले में सरकारी हेंडपपं में निजी मोटर डालने वालो के विरूद्ध पुलिस कार्यवाही करने एवं मोटरे जप्त करने के निर्देश तहसीलदार श्री अखिलेश शर्मा को दिए।
बैठक के उपरांत कलेक्टर श्री सोलंकी द्वारा ग्राम चक पारौंद एवं चपरेट में गठित सिंचाई उदवहन समिति द्वारा किए जा रहें कार्यो का अवलोकन किया गया। उल्लेखनीय है कि विकासखण्ड विजयपुर के तीन ग्राम चकपारौंद, चपरेट एवं खलाई में सिंचाई उदवहन समितियों का गठन कर आदिवासी किसानो को सिंचाई संसाधन उपलब्ध कराए जा रहें है यहा पूर्व से निर्मित कपिल धारा कूप के माध्यम से सिंचाई की व्यवस्था की जाएगी।

Share:

Leave a Comment